बघरा के जुबेदा इब्राहिम मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

गुलशाद अहमद
मुज़फ़्फ़रनगर मे बघरा स्थित जुबेदा इब्राहिम मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। विद्यालय के प्रबंधक साहिल सैफी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की.यहां मेधावियो को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अमीर नगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवेद खान, समाजसेवी गुलशाद अहमद, मो.अबरार एवं गफ्फार रहे।
कस्बा बघरा के मोहल्ला काज़ियान में प्रमुख शिक्षण संस्था जुबैदा इब्राहिम मेमोरियल स्कूल को ब्राइट वैली यूनिक प्ले स्कूल के तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है।
प्रबंधक शान सैफी ने बताया कि यहां प्ले में रामीश, नबिया, नबील व मिर्जा अरहम को सम्मानित किया गया। एलकेजी में अज़ीम,शान व अयान, यूकेजी में सुफियान, अमान, रहमान सोनू सम्मानित किए गए। इसके अलावा कक्षा 1 में हुजैफा, जावेद व रिहान,कक्षा दो में आतिफा, महशर, आजाद, कक्षा 3 में शारिक, आयशा व इफराह, कक्षा चार में नबिया, समद व शान को पुरस्कार दिया गया। कक्षा 5 में अलीना प्रथम रही। दूसरे स्थान पर नाज़मीन व सुबहाना को सम्मानित किया गया । कक्षा 6 में अब्दुल समद प्रथम स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि शान सैफी व नावेद खान ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के बीच खेल की भावना को जागृत करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाना जरूरी है।यहां स्कूल स्टाफ सुनीता, सफिया, नेहा, समरीन, समीर व पिंकी का योगदान रहा।