जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में 50 टीचर्स का हुआ सम्मान

मुजफ्फरनगर। एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसो. मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में संगठन व शिक्षा के स्तर को मजबूत करने की रणनीतियो पर चर्चा की गयी।वहीं ससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसो. की स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के 50 शिक्षको को अभिनंदन पत्र व शॉल औढाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार कटारिया व संचालन नाथीराम और योगेश कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश विद्रोही प्रदेश अध्यक्ष, गजेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मायाराम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे। विशिष्ट अतिथियो में फतेहचंद प्रधानाचार्य, संजीव जैन्थ उप कुलसचिव आईआईटी, रूडकी, ब्रिजेश कुमार, उप प्राचार्य, विश्वास कुमार बीईओ उन, शामली, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुंदर्शनलाल बीईओ मेरठ, अजय कुमार बीईओ सदर, डा.केपी सिंह प्रो. जितेंद्र सिंह ने अपने विचार रखें।
मुख्य अतिथि डीआईओएस, बीएसए, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षको को मोमेंटो व शॉल औढाकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ गजेंद्र कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उननति का आधार है।
बीएसए मायाराम ने सभी शिक्षको को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष खतौली संजय कुमार, सदर से बालेंद्र कुमार, जिला महासचिव सुभाषचंद,अमरीश चंद्रा, धर्मदास बर्मन, विनोद स्नेही, योगेंद्र, अतुल, कमल किशोर, प्रमोद, हरिमनेश, हरीश, ओमपाल, सुरेश, सचिन, गौतम, मनोज, विजयपाल, मुकेश, राकेश, श्याम बहादुर, अलका रंजन, बरखा रानी, मांगेराम व जितेंद्र कुमार अनुदेशक मौजूद रहे।