भोपा में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ RSS का पथ संचलन

भोपा में पथ संचालकों व स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत,भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में हुआ पथ संचलन
(काज़ी अमजद अली)
हिन्दू नव वर्ष के प्रतिपदा अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया।जिसमें पदाधिकारियों व स्वयं सेवकों ने भाग लिया। कस्बे में पथ संचालन करने वालों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
मुज़फ्फरनगर जिले के कस्बा भोपा में स्थित स्वामी कल्याण देव बालिका इन्टरकॉलिज से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का शुभारंभ किया गया सर्व प्रथम स्वयं सेवकों द्वारा गणगीत किया गया गया। इसके उपरांत ध्वज प्रणाम तथा परिचय किया गया जिला प्रचारक नृपेन्द्र कुमार ने बौद्धिक कर विशेष सम्बोधन किया इसके उपरांत भोपा के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन किया गया जिसमें पदाधिकारियों सहित स्वयं सेवकों ने गणवेश धारण कर उत्साह पूर्वक भाग लिया कस्बे में तरुण कुमार धीमान,होली चौक,विशाल कुमार,कपिल,बालीराम आदि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया कस्बे की गलियों में महिलाओं ने अपने मकानों की छतों से पुष्प वर्षा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,सह प्रान्त कार्यवाह सेवादास जी,खण्ड कार्यवाह मुकेश कुमार,सहखण्ड कार्यवाह कपिल कुमार,विभाग प्रचारक बालेश्वर ,संचालक राजवीर,प्रदीप निर्वाल, डॉ.वीरपाल सहरावत,सतनाम नायक,दिनेश सैनी,मा.पंकज माहेश्वरी ,हरीश राठी,कुणाल वालिया,राहुल कुमार ,पँ.रामकुमार शर्मा,रवि आर्य,रोहित सहरावत,नगर प्रचारक अनुज कुमार,रजत माहेश्वरी,आशीष अग्रवाल,नीरज रॉयल शास्त्री,विकास कर्णवाल,अमरपाल सैनी आदि उपस्थित रहे । सुरक्षा को लेकर भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज रॉय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
——————————————-