अपना मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर मे बिना बंदी आदेश ही बंद रही मीट की दुकाने

नवरात्रि के दूसरे दिन भी मुजफ्फरनगर में मीट की दुकानों पर ताले लटके रहे. यहाँ तक की अंडे की दुकाने भी बंद रही. जबकि मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके थे की नवरात्र मे दुकान बंद करने का कोई आदेश नहीं हैं. सिर्फ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है. मीट कारोबारियो से कहा गया था की वे नवरात्रि के दौरान खास ध्यान रखे. बता दे की कल गाज़ियाबाद का एक आदेश वाइरल हुआ था जिसमे मीट की दुकाने बंद रखने के लिए मेयर ने लिखा था. उसी पत्र को सोशल मीडिया में इतना प्रचारित किया गया की लोगो ने मान लिया की पूरे प्रदेश मे 10 अप्रैल तक मीटबंदी रहेगी. इसी भ्रम के चलाते दुसरे दिन भी यह कारोबार पूरे जनपद मे बंद रहा. केवल पका मीट ही बिका