घर मे घुसकर जानलेवा हमले के आरोपियों को पिलाई पुलिसिया खुराक

मुज़फ्फरनगर के चरथावल-गजर निर्धना मोड़ से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने वाले तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।
चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि दुल्हेंडी के दिन एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे कई गम्भीर रूप से घायल हुए थे पीड़ितों ने उसी समय थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया गया। मंगलवार को चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में दधेड़ू चौकी इंचार्ज सजंय कुमार ने पुलिस टीम के जानलेवा हमले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध के नेतृत्व में दधेडू चौकी इंचार्ज संजय तोमर ने बीते दिनों गांव निर्धना में हुए जानलेवा हमले के आरोपी वेदपाल पुत्र हरी सिंह,मिंटू पुत्र तिलकराम ,संदीप उर्फ गुड्डा पुत्र सतीश निवासी निर्धना को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।