हमलावरों का कोर्ट में सरेंडर, भेज दिया गया जेल

कुर्की का ऐलान होते ही कोर्ट में पेश हो गए जानलेवा हमले के आरोपी
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना इलाके के गांव खेड़ी दूधाधारी में जानलेवा हमले के मामले में पिछले 1 साल से वांछित चल रहे दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।
बता दें कि गत वर्ष खेड़ी दूधाधारी में हुई ग्राम पंचायत अधिकारी की हत्या के बाद मृतक पक्ष के लोगों ने हत्यारोपी पक्ष से जुड़े परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसका मुकदमा तितावी थाने पर दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट लगाई थी, तभी से हमलावर वांटेड चल रहे थे। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 2 से अमरदीप पुत्र रमेश व अंजू देशवाल पुत्र राजवीर के गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने गिरफ्तारी का दबाव बनाया तो दोनों आरोपी कोर्ट में पेश हो गए।बताया जाता है कि गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट ने गत 2 अप्रैल को कुर्की के आदेश जारी कर दिए थे।कुर्की का ऐलान होते ही आरोपी न्यायालय पहुंच गए और दोनों ने सरेंडर कर दिया हमले के आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।