खालापार से दिनदहाड़े किशोर का अपहरण, सीसी कैमरे में कैद हुआ बदमाश
48 घंटे बाद भी बरामद नहीं कर सकी थाना पुलिस

– बेहाल परिजन बेटे की बरामदगी को काट रहे थाने व अपफसरों के चक्कर
मुजफ्फरनगर शहर के बीचोबीच मोहल्ला खालापार से शुक्रवार को घर से दही लेने निकले किशोर का एक युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। आरोपी को किशोर को अपहरण कर ले जाते हुए शहर के सुजड़ू चुंगी स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन बावजूद इसके 48 घंटे बाद भी थाना पुलिस न तो आरोपी को चिन्हित कर सकी है और न ही किशोर को बरामद कर पाई है। बेहाल परिजन बेटे की बरामदगी के लिए थाने व अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में जोहड़ वाली मस्जिद के पास रहने वाले अरशद खान उर्फ बिट्टू टाइल-पत्थर लगाने का काम करते हैं। उनका 11 साल का बेटा जकी खान शहर के हनुमान चैक स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा-पांच का छात्र है। शुक्रवार दोपहर जकी खान मोहल्ले में ही रहने वाले अपने चाचा के घर से दही लेने के लिए दुकान पर गया था, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा। परिजनों ने किशोर की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। इस पर परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा तो फक्करशाह चैक के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में किशोर को गले में गमछा डाले एक अज्ञात युवक अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी किशोर को मीनाक्षी चौक से टेंपू में बैठाकर सुजडू चुंगी तक ले जाता कैद मिला, लेकिन इसके बाद उसका सुराग नहीं लगा। बेहाल परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ किशोर के अपहरण की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। इसके चलते घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस न तो किशोर का सुराग लगा सकी है और न ही आरोपी को चिन्हित कर पाई है। इसके चलते पीड़ित परिवार बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए थाने व अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा का कहना है कि किशोर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है लापता जकी:-
मोहल्ला खालापार निवासी टाइल-पत्थर लगाने वाले अरशद खान के परिवार में पत्नी व छह बच्चे हैं। इनमें लापता हुआ जकी खान तीसरे नंबर का बेटा है। उसका सबसे बड़ा बेटा दानिश खान 17 वर्ष का है, जबकि दूसरी पुत्री अदीबा 13 वर्ष की है। तीसरा पुत्र जकी खान 11 वर्ष का है, जिसके बाद लायबा नौ वर्ष, वजीहा सात वर्ष और सबसे छोटा आयान तीन वर्ष का है। वहीं, अरशद खान की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है और वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है।




