भीम आर्मी चीफ ने दलितों से किया जागरूकता का आह्वान

विकास का रास्ता केवल शिक्षा है: चन्द्रशेखर रावण
-डाॅ. भीमराव अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण व विकास को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजित
मुजफ्फरनगर। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर व बाबू जगजीवन राम की जयन्ती भी मनाई गई। तीनों महापुरूषों के चित्र के सम्मुख केक काटा गया व दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान साधु संतों सहित भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर रावण तथा अनेक दलित चिन्तकों ने अपने सम्बोधन में समाज की जागरूकता एकजुटता व शिक्षा तथा राजनैतिक चेतना का आहवान किया। मोरना क्षेत्र के ग्राम ककराला में स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के निर्माण व विकास को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पांच आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर रावण ने कहा कि संतों के द्वारा आडम्बरमुक्त समाज की स्थापना की गयी। विद्या के बिना ज्ञान व जागरूकता सम्भव नहीं है। विकास का रास्ता केवल शिक्षा है। महापुरूषों के सपनों को साकार करने के लिए जागरूक होना है। नई शिक्षा नीति के तहत गरीब व अमीर के बीच खाई पैदा कर दी है। गरीब के बच्चे मिड डे मील वाले स्कूलों में पढ रहे हैं, जहां के अध्यापकों से सरकार अनेक काम लेती है। नई शिक्षा नीति भविष्य में गरीबों को गुलाम बना देगी। जो इतिहास से सीख नहीं लेते वो दुष्परिणाम भुगतते हैं। सम्मानित जीवन प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। संविधान के पूर्व क्या होता था। वह सब याद करने की जरूरत नहीं है। मुफ्त का राशन लेकर दुश्मनों को मजबूत करना बन्द करना होगा। शिक्षा व रोजगार तथा संघर्ष के द्वारा सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरू सत्यानन्द महाराज ने की व संचालन गुलबीर सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से टिकम बौद्ध, अजय पालीवाल, चांद खां, टिंकू वाल्मीकि, अंकुर गंगवालिया, जतिन बाॅक्सर, ईश्वर सिंह, शीशपाल, डाॅ. सोहनलाल, रविन्द्र, गुरू कर्मदास जी, आशु, विनोद कुमार, जयपाल मिठारिया, रवि गौतम, मलखान सिंह, प्रदीप कुमार, डाॅ. मुकेश गौतम, रविन्द्र जडौदा, शशि भूषण, मा. प्रमोद कुमार, ब्रह्मपाल सिंह व आयोजक सतीशदास जी महाराज उपस्थित रहे।