शिक्षकों के ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने वाले बाबू पर कार्यवाही न होने से शैक्षिक महासंघ नाराज़

मुजफ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के मनचले बाबू को बचाने के लिए पूरा महकमा ही जुट गया है, मगर अश्लील वीडियो कांड को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मिल दोषी लिपिक के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर रोष जताया है.
ज्ञात हो कि विकास क्षेत्र चरथावल के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कार्यरत संविदा कर्मी अंकुर लेखा सहायक के पद पर कार्यरत चल रहा है जो 11 वर्षों से एक ही ब्लॉक में कार्य कर रहा है. उसके द्वारा विकास क्षेत्र चरथावल में बेसिक शिक्षा के महत्वपूर्ण योजना निर्गुण भारत से संबंधित निपुण भारत व्हाट्सएप ग्रुप पर एक अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी थी. विडियो इतनी अश्लील थी की ग्रुप में विरोध हो गया, जिसके पश्चात ग्रुप में सम्मिलित महिला अध्यापकों द्वारा लज्जा के चलते ग्रुप को लेफ्ट कर दिया गया था. जिसके पश्चात महिलाओं एवं अध्यापको द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर दोषी लिपिक पर कार्यवाही हेतु आग्रह किया था. लेकिन 1 सप्ताह का समय बीत जाने के पश्चात भी दोषी लिपिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिस कारण विकास क्षेत्र की महिलाओं एवं शिक्षक संगठनों में उसके प्रति रोष व्याप्त है. जिसके चलते आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक,यूटा जिला अध्यक्ष राम रतन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संरक्षक रविंद्र सिमली , पुष्पेंद्र चौधरी अध्यक्ष बघरा ,कैलाश चंद अध्यक्ष चरथावल, आदेश शर्मा अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ चरथावल, अमरीश कुमार पुंडीर अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ चरथावल, दिनेश कुमार राजीव कुमार सुदेश कुमार ,जसराज सिंह प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे। इनका कहना था की आरोपी बाबू को बचाने की कोशिश हो रही है, ऐसे लोगो की महासंघ जल्द ही बेनकाब करेगा तो आशिक मिज़ाज़ बाबू की सिफारिश कर रहे है.