बाईपास हाइवे पर दुर्घटना में जिंदा जलकर काल का ग्रास बन गए 2 युवक

सलीम सलमानी की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रनगर के पुरकाजी बाईपास पर दिन निकलते ही हुए हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सवेरे साढ़े 4 बजे तेज़ गति से आ रही बाइक सेना का वाहन से टकरा गई थी, जिसके बाद बाइक में आग लग गई। गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को उत्तराखंड के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया । जहाँ दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि दिल्ली निवासी अंकित व सोनू एक ही बाइक पर सवार होकर पुरकाज़ी होते हुए रुड़की की तरफ जा रहे थे। हाइवे पर सेना के काफिले के वाहन से इनकी बाइक टकरा गई। जिसके बाद बाइक में आग लग गई।
सेना के अफसरों ने दोनों घायलों को मंगलोर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।मौके पर दो हेलमेट,जूते ओर खून भी पड़ा मिला। उपचार के दौरान झुलसे दोनों युवकों की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम ने बताया की बाइक सवार दिल्ली निवासी सोनू की मंगलोर में एक हॉस्पिटल में ओर अंकित की ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई है।