कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधि-विधान के साथ स्थापित हुई मूर्ति

मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा में स्थित शिव मंदिर में खंडित हुई मूर्ति को विधि विधान के साथ पुनः स्थापित कर दिया गया। बघरा के खटीकन मंदिर में मूर्ति खंडित होने के बाद से ही लगातार पूजा चल रही थी।शेरावाली मां की मूर्ति की स्थापना से पहले यहां हवन यज्ञ किया गया। जहां ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने यज्ञ में आहुति दी।
गौरतलब है कि विगत दिवस मांडी रोड स्थित शिव मंदिर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ करके यहां शेरावाली मां की मूर्ति खंडित कर दी थी।इस घटना के बाद गांव में तनाव हो गया था। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब खंडित हुई मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति हरिद्वार से मंगाई गई थी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूर्ति मंदिर पहुंची। हवन में मौजूद ब्रह्मचारी यशवीर महाराज, मरगेन्द्र शास्त्री, ग्राम प्रधान पति प्रवीण सैनी, पवन सैनी,मनोज कश्यप, दर्जा प्राप्त मन्त्री सपना कश्यप, भाजपा नेता प्रवीण मोघा,अमित धर्मा व विवेक बालियान की मौजूदगी रही।
चप्पे-चप्पे पर रही फोर्स,नहीं पहुंचे मंत्री:-
मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक के आने का दावा किया गया था।लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे,इससे पूर्व यहां मूर्ति की स्थापना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। भाजपा व हिंदू संगठनों सहित विभिन्न दलों के नेताओं की मौजूदगी में मूर्ति की स्थापना हुई। बताया जाता है कि जब से मूर्ति खंडित हुई थी। तभी से मंदिर में पुजारी प्रमोद तिवारी लगातार पूजा कर रहे थे एवं यज्ञ में आहुति दी जा रही थी।