नहर किनारे पड़ा मिला युवती का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : छतारी थाना क्षेत्रान्तर्गत नारायणपुर नहर के किनारे युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव लहूलुहान हालत में बरामद किया जिसके बाद युवती की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को छतारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर नहर के किनारे युवती का लहूलुहान हालत में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवती के शव को कब्जे में ले लिया तथा शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक युवती की शिनाख्त डिबाई थाना क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी के रूप में हुई। जाँच में पता चला कि युवती दो दिन से घर से लापता थी। जिसकी तलाश करने पर भी युवती नहीं मिली थी। शनिवार को घर से लापता युवती का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतका की शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हत्या की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर ज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।