“क्या मरने के बाद होगा इलाज?” — AIIMS के बाहर फुटपाथ पर दम तोड़ती उम्मीदें | #GroundReport

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती एक दिल दहला देने वाली तस्वीर राजधानी दिल्ली से सामने आई है। देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अस्पताल AIIMS दिल्ली के बाहर फुटपाथ पर इलाज की आस लगाए एक मासूम बच्चा और उसका परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
इस दर्दनाक हकीकत का वीडियो सोशल मीडिया पर #ViralVideo और #GroundReport के नाम से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सिस्टम की संवेदनहीनता को बेनकाब कर दिया है।
कई दिनों से इलाज की आस, फुटपाथ बना बिस्तर
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार कई दिनों से AIIMS में बच्चे के इलाज के लिए चक्कर काट रहा है। अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ही परिवार ने अपना ठिकाना बना लिया है। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और रात की सर्द हवाओं के बीच न कंबल है, न छत—बस इलाज मिलने की एक उम्मीद।
मासूम का सवाल, जिसने सबको झकझोर दिया
वीडियो में ठंड से कांपते उस छोटे बच्चे की आंखों में दर्द और बेबसी साफ झलकती है। जब उससे हालात के बारे में पूछा गया तो उसने सुबकते हुए जो कहा, उसने हर संवेदनशील इंसान को झकझोर कर रख दिया—
“हमें कई दिनों से इलाज नहीं मिल रहा है। क्या मरने के बाद ही हमारा इलाज होगा?”
यह एक सवाल नहीं, बल्कि व्यवस्था पर करारा तमाचा है।
सिस्टम की बेरुखी पर उठे सवाल
AIIMS जैसे विश्वस्तरीय अस्पताल के बाहर इस तरह का दृश्य यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी सुलभ है। सवाल यह भी है कि जब देश का सबसे बड़ा अस्पताल ऐसी तस्वीरें पेश कर रहा है, तो बाकी जगहों की हालत क्या होगी?
सोशल मीडिया पर गुस्सा और चिंता
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
कई यूजर्स ने पूछा है—
“क्या इलाज अब भी विशेषाधिकार बन गया है?”
“गरीब की जान की कीमत क्या सिर्फ आंकड़ों तक सीमित है?”
इंसानियत बनाम व्यवस्था
यह मामला सिर्फ एक बच्चे या एक परिवार का नहीं है, बल्कि उस व्यवस्था का आईना है, जो इलाज को हक की जगह एहसान बना देती है। AIIMS के बाहर फुटपाथ पर बैठी यह उम्मीदें बता रही हैं कि सिस्टम की बेरुखी कभी-कभी सबसे ज्यादा मासूमों पर भारी पड़ती है।
अब देखना यह है कि इस वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कब जागता है, या फिर ऐसे सवाल यूं ही ठंड में दम तोड़ते रहेंगे।
#AIIMS #Delhi #GroundReport #HealthcareCrisis #Humanity




