शहीद राधेश्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण,एसएसपी ने फीता काटा
उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ने क्रिकेट मैच की पहली गेंद को खेला

मुजफ्फरनगर। शहीद राधेश्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम का ओपचारिक उद्घाटन मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर यूद्धबीर सिंह ने किया ओर उद्घाटन क्रिकेट मैच की पहली गेंद को खेला। मैच पुलिस क्रिकेट क्लब व बरला के शहीद राधेश्याम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पुलिस क्लब ने बरला क्लब को हराकर मैच जीत लिया।
रविवार को गांव बरला में हाईवे के किनारे पर बने शहीद राधेश्याम स्पोर्टस स्टेडियम के उद्घाटन में समय पर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ही पहुंचे जबकि सहारनपुर के मंडलायुक्त लौकेश एम, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह किसी कारणवश समय पर नही पहुंचे। इसलिए उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ही फीता काटकर किया। मंडलायुक्त लौकेश एम व मुजफ्फरनगर के सीडीओ आलोक कुमार काफी देर से पहुंचे। उद्घाटन मैच पुलिस क्लब व बरला के शहीद राधेश्याम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टोस बरला क्लब के कप्तान सुमित त्यागी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी की। पहली गेंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खेली। प्रोग्राम के आयोजक अंकुर त्यागी, विपिन व गणेश त्यागी ने बताया कि अब क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने के लिए बाहर नही जाना पडेगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर यूद्धबीर सिंह ने कहा कि बरला में बरला इंटर कालेज ऐतिहासिक कालेज है ओर यहां मृत पडी जमीन पर स्टेडियम बनवाकर अच्छा कार्य किया है। यहां अच्छी प्रतिभाएं निखरेगी। शहीद राधेश्याम क्रिकेट क्लब के कप्तान सुमित ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ओर 20 ओवर में 109 रन बनाये। दूसरी पुलिस टीम ने 14 ओवर में 110 रण बनाकर मैच जीत लिया।
मंडलायुक्त लौकेश एम ने विजेता पुलिस क्लब के कप्तान मौहम्मद नदीम को ट्राफी भेट की। उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया। मैच में सबसे अधिक तीस गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी देवेन्द्र नागर, निशांत त्यागी ने चार ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। गणेश शर्मा के 48 रन बनाने पर बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। कपिल त्यागी को भी बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि बेकार पडी जमीन पर लोग अवैध कब्जा कर लेते है। यहां शहीद राधेश्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाकर कपिल त्यागी ने सराहनीय कार्य किया है। सीडीओ आलोक कुमार, देवबंद ब्लाक प्रमुख विजय त्यागी, पुरकाजी ब्लाक प्रमुख पति धनप्रकाश, राजेश नेता, संजय त्यागी चेयरमैन, राजकुमार त्यागी, प्रदीप त्यागी, श्रवण त्यागी, बबलू त्यागी, अवनीश त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।