मेला नौचंदी ग्राउंड में लगे हुनर हॉट: काजी शादाब

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मिले भाजपा नेता
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य काजी शादाब बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सद्भाव मंडप व कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण तथा मेला नौचंदी ग्राउंड में हुनर हॉट लगवाए जाने की मांग की। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया।
काजी शादाब ने बताया, मेरठ में अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सद्भाव मंडप तथा कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि मेरठ शहरवासियों को सद्भाव मंडप तथा कॉमन सर्विस सेंटर की अत्याधिक आवश्यकता है। मेरठ एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर भी है, जहां उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला नौचंदी ग्राउंड भी है, जिसमें हुनर हॉट लगवाई जा सकती है। हापुड़ रोड पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों की आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर तथा सद्भाव मंडप के निर्माण से क्षेत्र के लाखों गरीब लोगों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री से उन्होंने मांग की, उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर मेरठ शहर में स्वास्थ्य केंद्र, सद्भाव मंडप, कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण तथा मेला नौचंदी ग्राउंड में हुनर हॉट लगवाए जाने का आदेश दिया जाए।