चौबीसी में भाजपा नेताओं की हुंकार भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
राज्य सभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने गिनाई भाजपा की उपलब्धियां
अहमद हुसैन
सरधना। विधान सभा क्षेत्र के खेड़ा गांव में हुई महापंचायत के बाद ठाकुर चौबीसी में ताबड़तोड़ पंचायतों का दौर शुरू है । बुधवार को क्षेत्र के सलावा, कपसाढ़, भमोरी और खेड़ा गांव में बड़ी पंचायतें हुई । पंचायतो में क्षेत्र के सैंकड़ों लोग शामिल रहे। राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर व भारत सरकार के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गांव कपसाढ निवासी वाई पी सिंह, ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह,क्षेत्रिय महा सभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह गोटका ने पंचायतों की अगुआई की ।
पंचायतों में भाजपा के समर्थन में ठाकुर चौबीसी के लोग इकट्ठा हुए सभी ने खेड़ा महापंचायत पर विरोधी टिप्पणी करते हुए भाजपा विरोधी चेहरों को ठाकुर समाज पर कलंक बताया और भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की । सलावा गांव स्थित मंडी के परिसर में हुई पंचायत के संयोजन क्षत्रिय महा सभा के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह, व ठाकुर प्रीतिश सिंह गोटका रहे। पंचायत का संचालन प्रधानाचार्य सुशील सोम ने किया। यहाँ आयोजित पंचायत के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर रहे विशिथ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शिव कुमार राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल शर्मा,भारत सरकार के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गांव कपसाढ निवासी यशपाल सिंह, राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह तोमर रहे। पंचायत में मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य लोगों का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी वक्ताओं से लोगों को बताया ठाकुर समाज की सरकार में भागीदारी को भी लोगों के सामने रखा गया। भाजपा को बिना भेद भाव के काम करने वाली पार्टी बताया देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के चेहरों को ध्यान में रखकर भाजपा प्रत्याशी को वोट करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए ठाकुर प्रदेश में कहा कि भाजपा सरकार में ही देश का हित निहित है इसलिए भाजपा की सरकार बरकरार रखने के लिए डॉक्टर संजीव बालियान को वोट देकर फिर से संसद में पहुंचना है। इसके अलावावक्ताओं ने पंचायत में सपा कार्यकाल में हुए जुल्मो को भी लोगों के सामने रखा। पंचायत में रणवीर सिंह,नरेश राणा,विनोद राणा दौलतपुर,ओपी तोमर,धर्मपाल सिंह तोमर, उदयप्रताप सिंह पाली प्रधान जयकुमार सिंह, सुनील प्रधान अक्खेपुर,सतीश चौहान मवाना, वीर दमन मवाना, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पिंकी सोम, अनिल प्रधान कुशावली, एडवोकेट कुलदीप त्यागी महादेवआदि ने वभी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आर्यन सोम, वीर सिंह सोम, सुनील त्यागी, कृष्णवीर सिंह उर्फ़ निक्की तोमर, सुखविंदर सिंह, बाबू, मनीष पुंडीर, ईश्वर त्यागी महादेव, आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।
अहमद हुसैन