लोहे के एंगल से लदे ई-रिक्शा की टक्कर, बाइक सवार युवक की दोनों आंखों की रोशनी गई

शब्बीर अहमद | बुलंदशहर|
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में लापरवाही से खड़े लोहे के एंगल लदे ई-रिक्शा से टकराने पर बाइक सवार युवक को अपनी दोनों आंखों की रोशनी गंवानी पड़ी। हादसे में एक आंख बाहर आ गई, जबकि दूसरी आंख की रोशनी इलाज के दौरान चली गई। पीड़ित के भाई की तहरीर पर ई-रिक्शा चालक और दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लखावटी मिर्जापुर निवासी अजरूद्दीन पुत्र जफरूद्दीन ने थाना खुर्जा नगर में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई सलमान खुर्जा स्थित चौहान चाइल्ड केयर सेंटर में नौकरी करता है। सलमान किसी काम से जटिया अस्पताल जा रहा था।जब वह मेन रोड पर आज़ाद कुमार एंड संस के कोने पर पहुंचा, तो वहां लोहे के एंगल से लदा एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा था। ई-रिक्शा में आगे और पीछे की ओर करीब 10-10 फुट लंबे एंगल बाहर निकले हुए थे। आरोप है कि दुकानदार आज़ाद कुमार के कहने पर ई-रिक्शा चालक ने वाहन को लापरवाही से खड़ा किया था।
जैसे ही सलमान बाइक से वहां पहुंचा, ई-रिक्शा में लदा लोहे का एंगल उसकी आंख में घुस गया, जिससे एक आंख बाहर आ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरी आंख की रोशनी भी चले जाने की पुष्टि हुई।
पीड़ित के भाई अजरूद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक और आज़ाद कुमार एंड संस के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि जनपद बुलंदशहर में बिना रजिस्ट्रेशन, वैध फिटनेस और लाइसेंस के हजारों ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस गंभीर समस्या पर न तो पुलिस और न ही परिवहन विभाग कोई ठोस कार्रवाई करता नजर आ रहा है, जिससे ऐसे दर्दनाक हादसे लगातार हो रहे हैं।




