मोदी के जन्मदिन पर चादरपोशी कर मांगी दुआ

मोदी के जन्मदिन पर चादरपोशी कर मांगी दुआ
मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर मोहनपुरी स्थित हजरत शाह विलायत साहब की मजार पर चादरपोशी कर उनके स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।
काजी शादाब ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही हमारा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में कामयाब रहा। प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना से बचने की वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्तियार अली हाशमी, ताज गाजी, हाजी आसिफ, सैयद शारिक, जब्बार मलिक आदि मौजूद रहें।
=====================
जिला अस्पताल में मरीजों एवं तीमारदारों को बांटे फल
मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सेवा ही समर्पण अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल प्यारेलाल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में मरीजों एंव उनके तिमारदारों को फल वितरण किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर महामंत्री अरविन्द मारवाड़ी, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सिंह डांगी रहे। मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की दीर्घ आयु की कामना की। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राशिद मेवाती, डॉ. आबिद, यूसुफ कुरैशी, शादाब शाह, फिरोज चाँद, अनस सिद्दीकी, सबिया खान, फुरकान अंसारी, नौशाद राणा, सम्मी राणा, आसिफ भारती आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।