महिला नेत्रियों ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
महिला सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद गम्भीर है: जिला मन्त्री

मुजफ्फरनगर। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने स्नातक की छात्राओं को भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं व कन्याओं के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही छात्राओं को नेपकिन पैड व कैल्शियम की टेबलेट वितरित की गयी।
मोरना में स्थित एमएसएसकेडी डिग्री में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामन्त्री नमिता जोहरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान व उत्थान के लिये निरन्तर अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किए हुए है जिनमे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे बालिका के जन्म पर 2000 रुपये एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के लिये 1000 कक्षा एक मे प्रवेश के लिये 2000 व कक्षा छः में प्रवेश के लिये 2000 रुपये कक्षा नौ में प्रवेश के लिये 3000 रुपये व कक्षा 10वीं 12 वीं उत्तीर्ण कर स्नातक अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5000 रुपये प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा निराश्रित महिलाओं के लिये 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जननी और उसके बच्चे की देखभाल के लिये 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। राष्ट्रीय पोषण मिशन, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुफ्त गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली कनेक्शन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जिला मन्त्री बॉबी सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद गम्भीर है। सरकार द्वारा अपराधियों पर की गई कड़ी कार्रवाई के चकते आज महिलाएं सुरक्षित हैं। आज महिलाएं सुरक्षित होकर किसी भी समय इधर-उधर आ जा सकती हैं। वहीं छात्राओं को नेपकिन पैड व केल्शियम की गोलियाँ वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष नेहापाल मण्डल महामन्त्री पूजा,उपाध्यक्ष मुकेश देवी, शालू, श्वेता, वर्षा, मोनी, प्रियंका, सुरभि, अनिल आदि उपस्थित रहे।