BJP की MLC वंदना वर्मा ने अग्निपथ योजना के लाभ गिनाए

जानसठ से फरीद अंसारी की रिपोर्ट
भाजपा की एमएलसी वंदना वर्मा ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया गया है। विपक्ष द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है। विपक्ष का काम भाजपा सरकार की आलोचना करना मात्र रह गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तो विरोध का विरोध करता है और जनता को विपक्ष की मानसिकता को समझना होगा। अग्निपथ योजना में ऐसा कुछ नहीं है जिसका विरोध किया जाए इसको समझने के बाद कोई भी व्यक्ति इस योजना का विरोध नहीं करेगा।
कुतुबपुर में खास बातचीत में वंदना वर्मा ने कहा कि दुनिया के कई देशों में यह योजना लागू है। उन्होंने उग्र आंदोलन कर रहे छात्रों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से कुछ हासिल नहीं होता। उन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए अपनी जान गवाने वाले छात्रों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। एमएलसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों और सेना के अधिकारियों की सलाह के बाद अग्निपथ सेना भर्ती योजना को लागू किया है। सहारनपुर मंडल से भाजपा विधान परिषद की सदस्य वंदना वर्मा ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हालांकि अब उनका क्षेत्र बहुत व्यापक हो गया है और जिम्मेदारियां बढ़ गई है लेकिन फिर भी लोगों की समस्याओं का समाधान कराना और संपूर्ण क्षेत्र मे विकास कार्यों को कराना उनकी प्राथमिकता रहेगा।