“दर्पण……एक प्रतिविंब” पत्रिका का विमोचन किया बीएसए व प्रिंसिपल डायट ने

योग दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा एक पत्रिका “दर्पण …….एक प्रतिबिंब” के प्रथम अंक का संपादन किया गया है। जिसके अंतर्गत पिछले 2 वर्षों के दौरान किस प्रकार कोरोना संकट के चलते शिक्षकों व अधिकारीगणों द्वारा समय-समय पर शासन द्वारा चलाई गई विभिन्न शैक्षिक योजनाओं क्रियान्वयन करते हुए शिक्षा की लौ को बुझने नहीं दिया गया। किस प्रकार जनपद स्तर पर एस0आर0जी0 व ए0आर0पी0 टीम द्वारा अकादमिक उन्नयन के लिए अपना सहयोग प्रदान करते हुए योजनाओं का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया है।नई शिक्षा नीति के अंतर्गत क्या-क्या नए बदलाव किए गए है इस पर भी प्रकाश डाला गया है। पत्रिका के मध्यम से ऐसे विद्यालयों व अध्यापकों के कार्यों को समाज के सम्मुख लाने का प्रयास किया गया है जो अपना विशेष योगदान शिक्षा के क्षेत्र में दे रहे है।पत्रिका के संपादक का कार्य ए0आर0पी0 पुष्पेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया।
प्रभारी डायट प्राचार्य रेखा सुमन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम के द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया पत्रिका के विमोचन के अवसर पर पत्रिका के संपादक पुष्पेन्द्र चौधरी द्वारा पत्रिका के सह संपादक राजीव कुमार और इस कार्य के लिए सहयोग करने वाले अध्यापक साथियों का आभार व्यक्त किया गया।