मुजफ्फरनगर की प्रेम कहानी के किरदार मचा सकते है धमाल, वेब सीरीज की शूटिंग का हुआ ऐलान
तेजस व अर्चित शर्मा की होगी मुख्य भूमिका, जिले की युवा प्रतिभाओं को भी मिलेगा मौका
मुजफ्फरनगर के साथ मेरठ, उत्तराखंड आदि स्थानों पर होने वाली वेब सीरीज की शूटिंग में मुख्य भूमिका में तेजस तिवारी और अर्चित शर्मा नजर आएंगे। इसको लेकर यहा तैयारिया चल रही है। युवाओं के सपने पूरा करने का दावा करने वाली कंपनी
ब्राइट फ्यूचर ने यूट्यूब गाने करने के बाद अपनी पहली वेब सीरीज करने की योजना शुरू कर दी है। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जिसमें कुछ भूमिकाओं के लिए ऑडिशन जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं। जिसमे जिले के सभी कलाकारों को काम दिया जाएगा। यह नई
वेब सीरीज नई युवा पीढ़ी पर आधारित होगी। वेब सीरीज के पहले सीजन में मुख्य भूमिका में नोएडा निवासी एवम मिस्टर टीन उत्तर प्रदेश रहे तेजस तिवारी और टीवी धारावाहिक में कार्य कर चुके अर्चित शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। वेब सीरीज की शूटिंग मुजफ्फरनगर जिले के साथ साथ उत्तराखण्ड और दिल्ली में होगी। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन राजा जी द्वारा किया जाएगा। इस सीजन में दो लड़कों देव और आर्यन के साथ एक लड़की सुहाना के बीच मुहब्बत की कहानी को दिखाया जाएगा। कैसे देव सुहाना से प्यार करने लगता है, लेकिन सुहाना किसी भी कीमत पर प्यार नहीं करना चाहती है, सीजन में यही सस्पेन्स रहेगा कि ऐसी क्या वजह है कि चरित्र से अच्छे पैसे की कोई कमी न होने के बाद भी सुहाना को देव से प्यार नही करना उसका कहना है कि वो किसी से भी न प्यार करेगी कभी न शादी करेगी। इस सीजन में दर्शकों को बहुत कुछ मिलेगा। जिसको लेकर यहा के स्थानीय कलाकारों को भी काम मिलने की उम्मीद है। संस्था से जुड़े फैसल काजमी बताते है की जल्दी ही मुजफ्फरनगर से शूटिंग का आगाज होने जा रहा है। इसकी औपचारिकताएं पूरी होते ही शूटिंग चालू कर दी जाएगी। बता दे की यह कंपनी पहले भी मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में फैशन शो व मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करके युवाओं को मंच दे चुकी है। कई युवा आज बॉलीवुड में फलक तक जा चुके है।