मनोरंजन

‘मोटे की घरवाली’ सांग 12 अप्रैल को होगा रिलीज, हिमांशी गोस्वामी देंगी लाइव परफॉर्मेंस

हरियाणवी गाने ‘मोटे की घरवाली’ का टीजर

पोस्टर जारी, ग्रांड प्लाज़ा में धांसू तरीके से होगा रिलीज

हरियाणवी गाना ‘मोटे की घरवाली’ आगामी 12 अप्रैल दिन मंगलवार को रिलीज हो रहा है। निर्माताओं ने गाने का टीजर-पोस्टर जारी कर दिया है। मुजफ्फरनगर के एकमात्र एएसजे ग्रांड प्लाजा मॉल में बेहद ही धांसू तरीके से रिलीज किया जाएगा। गाने में मोटे की घरवाली का किरदार निभाने वाली हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस एवं मॉडल-डांसर हिमांशी गोस्वामी अपना लाइव परफॉर्मेंस देते हुए जलवा बिखेरेंगी, जबकि सिंगर ज्योति सैनी भी अपनी गायिकी से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने की पूरी तैयारी में हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के कई कलाकार अपनी परर्फोमेंस देंगे। ये गाना यूट्यूब चैनल म्यूजिक ब्लैक ऑफिशियल पर रिलीज किया जाएगा।

एईडी वॉल के जरिए रिलीज होगा गाना:-

शहर के भोपा रोड पर स्थित एएसजे ग्रांड प्लाज़ा के ऑपन ग्राउंड एरिया में बड़ी एलईडी और धांसू म्यजिक सिस्टम के साथ मोटे की घरवाली गाने को रिलीज किया जाएगा। म्यूजिक ब्लैक प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस हरियाणवी गाने के प्रमोटर/संरक्षक किशोर कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जिले की प्रतिभाओं को निखारकर उनके हौसलों को पंख लगाना ही हमारा मकसद है और इस दिशा में हमारा ये पहला कदम है। आगे भी हम इसी तरह के गाने डीजे पर थिकरने और म्यूजिक के शौकीनों के लिए बनाते रहेंगे।

पर्दे के पीछे छिपी प्रतिभाएं आएंगी आगे:-

मोटे की घरवाली गाने की रिलीजिंग के दौरान मुजफ्फरनगर की कई ऐसी प्रतिभाओं को भी मंच देने का कार्य किया जाएगा, जिनसे कि अभी जिले के लोग अनभिज्ञ है। हरियाणा के अधिकांश गानों में मुख्य किरदारों की ड्रेस डिजाइन करने वाली बघरा निवासी स्नेहा सैनी पहली बार सबके सामने आ रही है। मोटे की घरवाली गाने में हिमांशी गोस्वामी ने जिन ड्रेसेज को पहनकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है, वो ड्रेस भी स्नेहा ने ही डिजाइन की है। गाने के प्रोड्यूसर एवं वरिष्ठ पत्रकार अमित सैनी ने बताया कि स्नेहा ही नहीं, जिले में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं, जिन्हे कोई जानता ही नहीं है। हम ऐसी प्रतिभाओं और कलाकारों को मंच देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

मौजूद रहेंगे सिंगर फरमान और फरमानी नाज़:-

गाने की रिलीजिंग कार्यक्रम के मौके पर मोटे की घरवाली को अपनी आवाज़ देने वाली इंडियन आइडियल फेम फरमानी नाज़ और उनका भाई फरमान नाज़ भी मौजूद रहेंगे। वो भी इस दौरान अपनी सुरमई आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!