बीजेपी शासन में युवा आंदोलन को मजबूर: राणा

मीटिंग में समर्थकों व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सैकड़ो की तादाद में शिरकत की
मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकील राणा के नेतृत्व में उनके आवास पर आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में समर्थकों व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सैकड़ो की तादाद में शिरकत की। मेरठ रोड आईटीआई के सामने वरिष्ठ आप नेता अकील राणा के आवास पर उनके नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अकील राणा ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश मे बीजेपी सरकार में युवा आंदोलन करने पर मजबूर है। किसान आत्महत्या कर रहे है। मजदूर व आमजन डीजल पेट्रोल, गैस, बिजली, खाने पीने की चीजों में बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। नए-नए कानून बनाकर लोगो को परेशान किया जा रहा है। ऐसी तानाशाह सरकार से मुकाबला यदि कोई पार्टी कर सकती है तो वह आम आदमी पार्टी ही है। आम आदमी पार्टी आम जन को सीधे राहत पहुंचाने का काम कर रही है। जो जनता के बुनियादी मुद्दे है, उन पर कार्य किये जा रहे। जहां एक तरफ सभी दल हिन्दू मुस्लिमो में अटके है, वही दूसरी ओर केजरीवाल के नेतृत्व में आप पार्टी सिर्फ विकास के मुद्दे पर कार्य कर रही हैं। यही वजह है कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी कब्जा आप का हो गया है। ईमानदार सरकार चलाने में माहिर अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही हैं। अकील राणा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की खुशहाली के लिए आम आदमी पार्टी को चुनना जरूरी हैं। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने की व संचालन जिला कोषाध्यक्ष वसी खैरी ने किया। मीटिंग में नगर अध्यक्ष सरदार जसकरन, माइनॉरिटी जिला महासचिव नईम सिद्दीकी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी, सुलेमान ठेकेदार, डॉ देवेंद्र मलिक, तसव्वुर, गुफरान, शहजाद जैदी, नदीम खामपुर, जिला प्रवक्ता सतेंद्र मान, आलोक अधिवक्ता, वैभव त्यागी, आफताब, कुलदीप तोमर, महावीर, अजय चैधरी, वारिस राणा, अमीर अहमद, यामीन, सरताज, अनीस त्यागी, चैधरी शकील, शौकीन सैफी, रुस्तम राणा बीडीसी, सुएब राणा, फरदीन राणा, अमान राणा, अजान राणा, अजय भारद्वाज, शेखर जोशी, राजकुमार मौर्या आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।