बेसिक शिक्षा अधिकारियों के थोक में हुए तबादले, मुजफ्फरनगर के BSA बने शुभम शुक्ला

मुजफ्फरनगर। UP में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले हुए है। मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम के स्थान पर सीतापुर डायट में तैनात शुभम शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है। मुजफ्फरनगर में पूर्व में तैनात रहे कौस्तुभ कुमार सिंह को CTC लखनऊ से BSA कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है। चंद्रकेश सिंह को पीलीभीत BSA पद से हटाकर शाहजहापुर डायट में भेजा गया है। नई सूची में कुल 61 तबादले हुए है। ज्यादातर तत्कालीन BSA डायट में भेजे गए।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव RV सिंह ने बताया कि सुश्री रिद्धि पांडे को लखनऊ से बीएसए कानपुर देहात, सुश्री कीर्ति को बीएसए बागपत,विपिन कुमार को औरैया, प्रिंसी मौर्या को बांदा, दीपिका गुप्ता को मैनपुरी, सचिन कुमार को जालौन, कमलेंद्र कुमार को कुशीनगर, सुजीत कुमार सिंह को कानपुर नगर,नीलम यादव को झांसी, शुभम शुक्ला को मुजफ्फरनगर, शैलेश कुमार को इटावा, अमिता सिंह को श्रावस्ती,वीके शर्मा को बुलंदशहर, ऐश्वर्या लक्ष्मी को गौतम बुध नगर, आनंद प्रकाश शर्मा को बदायूं,हरीश चंद्र नाथ को देवरिया,आशीष कुमार को महाराजगंज, संदीप सिंह को हाथरस,प्रवीण तिवारी को आगरा, अतुल तिवारी को संत कबीर नगर,लव प्रकाश यादव को चित्रकूट,अजय कुमार मिश्रा को महोबा, दीपिका चतुर्वेदी को सुल्तानपुर, संतोष कुमार राय को अयोध्या, संतोष पांडे को बाराबंकी, दीवान सिंह को मथुरा, शामली में BSA रहे चंद्रशेखर को अमरोहा से संभल, विनोद मिश्रा को गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में लंबे समय तैनात रहे कौस्तुभ कुमार सिंह को कन्नौज, मनीराम सिंह को बलिया, अमित कुमार सिंह को पीलीभीत, शामली बीएसए रही गीता वर्मा को अमरोहा,इंद्रजीत प्रजापति को बस्ती का BSA बनाया गया है। जबकि बुलंदशहर के बीएसए अखंड प्रताप सिंह को प्रतापगढ़, बागपत से राघवेंद्र सिंह को मथुरा, शिवनारायण को बलिया से प्रयागराज, मैनपुरी से कमल सिंह को एटा,प्रेमचंद यादव को जालौन से बाराबंकी,राजीव रंजन को चित्रकूट से वाराणसी, बृजभूषण को गाज़ियाबाद से लखीमपुर खीरी, चांदना राम इकबाल यादव कोअमरोहा, पवन कुमार को उन्नाव, राजेश कुमार को मथुरा से हापुड़, शाहीन को हाथरस से बुलंदशहर,एमपी सिंह को बदायूं से बरेली, दिनेश कुमार को संत कबीर नगर से हमीरपुर, उमानाथ को इटावा से प्रयागराज, रामपाल सिंह को बांदा से ललितपुर, रेखा सुमन को डायट मुजफ्फरनगर से सहारनपुर डायट, संगीता सिंह को कन्नौज से कानपुर डायट भेजा गया है।जबकि मुजफ्फरनगर के बीएसए मायाराम प्रयागराज में एसोसिएट प्रोफेसर भाषा शिक्षण संस्थान बनाए गए हैं।
महिला अफसरों को मिली तरजीह:
नई सूची में महिला PES अफसरों को तरजीह मिली है। लंबे समय से जमे अफसरों को हटा दिया गया है। चार्ज की राह देख रहे कई अफसरों पर सरकार ने विश्वास जताया है। नई सूची में 9 महिला अफसर बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदों में कमान संभालेगी।