अग्निपथ के विरोध मे आयोजित युवा पंचायत मे गरजे जंयत

।कहा: मोदी सरकार बार-बार गलत फैसले के कारण करनी पड़ती हैं पंचायत
मुजफ्फरनगर। शाहपुर में रविवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। यहां पेठ मैदान में युवा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि छः महीने की ट्रेनिंग में युवा अग्निवीर नहीं अभिमन्यु बनेगा, जो चक्रव्यूह में फंस जाएगा। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में किसान बारिश का इंतजार कर रहा है। ऐसे मौसम में मुझे पंचायत करनी पड़ रही है। अभी कोई चुनाव या वोट का मसला नहीं है। हम पंचायत इसलिए कर रहे हैं क्योंकि देश के युवाओं के साथ गलत हो रहा है। रविवार को पैठ मैदान में रालोद की पंचायत में पँहुचे रालोद प्रमुख व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व बड़े चौधरी अजित सिंह के निधन हो जाने के बाद उन्हें छपरौली में पगड़ी बांधकर जिम्मेदारी दी गई थी अब मेरा फर्ज बनता है कि में आपके सुख दुःख में आपके बीच खड़ा मिलू। फौजियों के मान सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा के लोग इस योजना को अच्छा बता रहे कि इससे रिटायरमेंट के बाद नॉकरी मिल जाएगी। यह सिर्फ बहकावा है ये लोग देश के युवाओं को अडानी, अम्बानी, टाटा, कैलाश विजयवर्गीय के यंहा गार्ड बनाने की तैयारी कर रहे है। अग्निवीर को गार्ड बना देंगे। सरकारी विभागों की हालत खराब है। नई नोकरी कहा से देंगे। अग्निवीर योजना में फौजी की नोकरी 15 साल से चार साल कर दी। ये लोग चार साल का फार्मूला कहा से लाये। ये लोग जानते है कि यदि 5 साल पूरे हुए तो ग्रेच्यूटी भी देनी पड़ेगी। इस योजना से कोई सुविधा नही मिलेगी। किसान आंदोलन में भी युवाओ की मुख्य भूमिका रही है। इस बार युवाओ के भविष्य का सबाल है तो बुजुर्ग भी सहयोग के लिए तैयार है। नोजवान पार्टी का भविष्य है। केंद्र सरकार कहती है कि पेंशन के पैसे नही है कटौती करनी पड़ेगी। कटौती करनी है तो बड़े लोगो को दी जा रहीं वाइ व जेड श्रेणी हटाई जावे। हम सबका फर्ज है देश की रक्षा करना, फौजियों का सम्मान हो। फौजियों के सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है। वर्ष 2011 में रक्षा बजट 16,7 था जो 2022 में घटकर 13 रह गया है। अग्निवीर योजना से फौजी नही अभिमन्यु तैयार होगा, तीन साल में फौजी तैयार होता है छः माह की ट्रेनिग से तो सिर्फ हमारे फौजी मारे जाएंगे। फौजी मरने के लिए नही दुश्मन को मारने के लिए तैयार होता है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के लोग बड़े जिद्दी होते है जब वे जिद कर लेते है तो सब उलट पलट कर देते है। उन्होंने हजारो लोगो व युवाओ की भीड़ को भरोसा देते हुए कहा कि जब तक अग्निवीर योजना समाप्त नही होगी तब तक विरोध जारी रहेगा। अभी तो यह विरोध शांति से किया जा रहा है यदि जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन पर सरकार चलानी तो आती नही बुलडोजर क्या चलाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अग्निवीर योजना का विरोध सड़क से लेकर संसद तक करेंगे। में जगह जगह रैली कर युवाओ की अग्निवीर योजना के बिरोध में खून की पुकार सुनने आया हु। पंचायत को रालोद के विधानमंडल नेता राजपाल बालियान ने कहा कि तीनों सेना के अधिकारी मोदी का गुणगान कर रहे है। पहले किसानों के साथ अब फौजियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हम सब फौजियों की छत्र छाया में सुरक्षित है , देश सुरक्षित है। अग्निवीर योजना से फौजियों की सभी सुविधाएं खत्म की जा रही है। प्रदेश में योगी सरकार आने पर शिक्षामित्रों को शिक्षक से फिर शिक्षक बना दिया था। उन्होंने पंचायत में उपस्थित हजारो युवाओ को धन्यवाद देते हुए जयंत चैधरी का अभिनन्दन किया। राजस्थान से आई रालोद की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी अग्निवीर योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है। देश को जाति धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे है जबकि पूर्व में रहे प्रधानमंत्री देश की जनता को समय समय पर देश की स्जिति से अवगत कराते रहते थे। देश के युवाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। पंचायत को पूर्व सांसद राजपाल सैनी, विधायक चन्दन सिंह चौहान, अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कुलदीप उज्जवल, संगीता दोहरे, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, प्रसन्न चौधरी, धर्मवीर बालियान, मनीषा अहलावत, मेजर हिमांशु सिंह आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य यूनुस चौधरी व संचालन छात्र नेता सादाब अली ने किया। इस दौरान विनोद मलिक, जितेंद्र आर्य, शुभम मलिक, आतिर रिजवी, अनुज बालियान, अकरम खान, सुधीर भारतीय, अंकित बालियान, वीरपाल मलिक, चन्द्रवीर सिंह पूर्व विधायक आदि मौजूद रहे।