ब्रेकिंग न्यूज
DAV कॉलेज में पुलिस के दुर्व्यवहार पर भड़के छात्र, किया हंगामा

डीएवी डिग्री कालेज में रालोद छात्र सभा का धरना, प्रवेश समस्या पर डीआइओएस का घेराव
मुजफ्फरनगर। डीएवी कालेज में रालोद छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए हंगामा कर धरना दिया। छात्रों का आरोप था कि सोमवार को प्राचार्य के इशारे पर पुलिस ने कालेज छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया था। गर्मी में अंगोछा लेकर आने वाले छात्रों के साथ मारपीट करने एवं कालेज से छात्रों की बाइक उठाकर थाने ले जाने एवं चालान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। इसके बाद डीएवी इंटर कालेज में प्रवेश न दिये जाने की शिकायत पर रालोद छात्र सभा ने डीआइओएस का घेराव किया। डीएवी डिग्री कालेज में सोमवार को छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में रालोद छात्र सभा मंगलवार को पूरे दल बल के साथ कालेज पहुंची। आरोप लगाया कि सोमवार को कालेज में घुसकर पुलिस छात्रों से दुर्व्यवहार किया। इसका पता लगने पर रालोद छात्रसभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान मंगलवार को अपने साथी छात्र नेताओं अभय अहलावत,काजी फैज,मयंक पचेंडा आदि सैकड़ो छात्रों के साथ कालेज परिसर में ही धरने पर बैठ गए। पहले कालेज प्राचार्य के साथ वार्ता हुई,वार्ता में सहमति न बनने पर छात्रों ने जमकर हंगामा काटा मौके पर थानाध्यक्ष सिविल लाइन संतोष त्यागी मय फोर्स पहुंचे। छात्रों के साथ वार्ता में थाना प्रभारी सिविल लाइन संतोष त्यागी ने किसी भी छात्र की बाइक का कालेज परिसर के अंदर चालान न करने एवं कालेज छात्रों से दुर्व्याहार ने करने काआश्वासन दिया। वही छात्र नेताओं को कालेज में बाहरी अराजक तत्वों को बढ़ावा न देने की भी अपील की।
प्रवेश की समस्या पर डीआइओएस का घेराव
डीएवी कालेज में हंगामे के बाद धरना समाप्त कर छात्र डीएवी इंटर कालेज में छात्रों को प्रवेश न देने की समयाओ पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार के कार्यालय महावीर चैक पहुंचे। वहां उन्होंने डीआइओएस गजेंद्र कुमार का घेराव किया। छात्रों की प्रवेश समंधित समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेकर कालेज प्राचार्यो से बात की व मौके पर मौजूद छात्रों की समस्याओं का निराकरण कराया। छात्रों के इस प्रदर्शन में, गौरव सांझक, समीर जसोई, रक्षित सुजडू, मयंक ढिंढावाली, देवांश बलियान साबिर बालियान, अर्जुन खरड़, ध्रुव राठी, हिमांशु, शुभम सैदपुरा, अरशद राजपूत, गोल्डी, तुषार वहलना आदि रहे।