ब्रेकिंग न्यूज
17 साल पहले हुई थी लूट, मुजफ्फरनगर पहुंची कर्नाटक पुलिस

मुजफ्फरनगर।17 वर्ष पूर्व हुई लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश में भोकरहेड़ी पहुंची कर्नाटक पुलिस ने नगर पंचायत कार्यालय में आवश्यक जानकारी प्राप्त की है।
कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर के थाना देवराज में तैनात उपनिरीक्षक विश्वनाथ व कांस्टेबल पदमानाथन गुरुवार को भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने शुक्रताल चौकी पुलिस के संग आसिफ पुत्र मुर्तजा के संबंध में जानकारी प्राप्त की उपनिरीक्षक विश्वनाथ ने बताया कि आसिफ ने 2005 में सिटी बस स्टैंड चौक के पास लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया था आसिफ जमानत पर रिहा हो गया था ।किंतु अब वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है
संत से रंगदारी मांगने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई
गौडिय मठ आश्रम के संचालक से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। महन्त की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल में स्थित गौडिय मठ आश्रम के महंत स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शुक्रताल निवासी रामचंद्र व अमित अज्ञात के साथ मिलकर कई बार पैसों की मांग कर चुके हैं एक बार अमित ने 300 रूपये भी लिए थे ।यह लोग बदमाशों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं 8 वर्ष पूर्व उनके साथी ने पीड़ित महन्त पर फायर भी झोंक दिया था गुरुवार की सुबह दोनों ने फोन पर 15000 रुपए मांगे तथा न देने पर देख लेने की धमकी दी है।तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया है वही पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामूली कारवाई करने पर पीड़ित महंत ने रोष प्रकट किया है।
नाली के विवाद में मारपीट, दो घायल
मोरना :-नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई व गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में धारदार हथियार चलने से दो व्यक्ति घायल हो गए घायलों को भोपा सीएससी पर उपचार के लिए लाया गया। पुलिस ने घटना की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में बुधवार की देर शाम नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया ।जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए धारदार हथियार चलने से एक पक्ष के धीर सिंह व दूसरे पक्ष का पंकज लहूलुहान हो गए घायलों का भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया ।थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है




