ग्राम प्रधान ने गरीब को दी थर्ड डिग्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ग्राम प्रधान की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर लगाया मारपीट का आरोप ग्राम प्रधान के रिश्तेदार हल्का लेखपाल की भूमिका पर उठाए सवाल
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :-—-भोपा थाना क्ष्रेत्र का गाँव सीकरी अक्सर चर्चाओं में बना रहता है।मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें ग्राम प्रधान व एक व्यक्ति के बीच मारपीट हो रही है। मारपीट में घायल हुए ग्रामीण ने ग्राम प्रधान सहित उसके साथी पर मारपीट करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं। घायल को भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।पीडित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग पुलिस से की है।
ग्राम प्रधान ने गरीब को दी थर्ड डिग्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल@muzafarnagarpolhttps://t.co/bHIjOvSF59 pic.twitter.com/K9B4fvBI6g
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 9, 2022
मुज़फ्फरनगर जिले में भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे ग्राम प्रधान व उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि गाँव का प्रधान व तीन अन्य व्यक्तियों ने उसकी जंगल की ज़मीन पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा रखा है। आरोपी पूर्व में खेत मे खड़े पेड़ भी कटवा चुके हैं।मंगलवार की दोपहर हल्का लेखपाल का द्वारा उसे फोन किया गया कि खेत की पैमाइश करनी है।वह अपने खेत पर मिले।राकेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ खेतो पर पहुँचा तो वहां लेखपाल नही मिला ।कुछ देर बाद लेखपाल ग्राम प्रधान व उसका साथी मौके पर आए । ग्राम प्रधान व उसके साथी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।तथा धारदार हथियार से वार कर राकेश को घायल कर दिया। पीड़ित ने लेखपाल पर भी अभद्रता करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं।घायल को भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया ।वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे घटना के दौरान की बताया जा रहा है।थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है।जाँच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
————————————————




