महिला अस्पताल से रैफर मरीजो की मौत के मामले की हो जांच

मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के महिला विभाग की लगातार लापरवाही के कारण 10 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक कई महिलाओं की मौत होने एवं 18 अगस्त से ओटी बंद होने की जांच को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सोमवार को शिव चैक स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर पहुंचे मृत महिलाओं के परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार लगाई। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी पीड़ित परिजनों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि 10 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक लगातार दिन प्रतिदिन किसी ना किसी महिला की आपरेशन के बाद अचानक तबीयत खराब होना व ब्लीडिंग होना उसके पश्चात महिलाओं को अन्य हॉस्पिटल के लिए रेफर कर देना व दूसरे हॉस्पिटल में जाते ही एक ही तरीके से महिलाओं की मृत्यु होना यह दर्शाता है कि महिला प्रसव वार्ड में महिला चिकित्सकों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है या एक्सपायर (डुप्लीकेट) दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। हिंदू महासभा के प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप ने कहा की तुरंत ही महिला चिकित्सालय में डॉ. मुरली भास्कर व कार्यरत अन्य डॉक्टरों के खिलाफ जांच कमेटी गठित की जाए और जब तक जांच पूरी न हो तो उन्हें निलंबित किया जाए।
मंडल अध्यक्ष देवेंद्र ने कहा की जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कारर्वाई नहीं की गई तो अखिल भारत हिंदू महासभा सड़कों पर उतर कर पीड़ितों की आवाज उठाई गई एवं उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगीध् इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहेध् प्रदेश अध्यक्ष अरुण, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, जिला प्रभारी मनोज, जिला महासचिव बसंत कश्यप, युवा जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी, जिला सचिव प्रदीप कोरी, गौतम कुमार, युवा नगर उपाध्यक्ष गोपी वर्मा, सौरव रॉय,भरत कुमार, नितिन वर्मा ,सुरेश कुमार, रवि कुमार, राजू बेनीवाल, अंशुल अरोरा, अमित कुमार, राहुल पाल, अर्जुन पाल आदि मौजूद रहे।