4 सितम्बर को दिल्ली कूच के लिए कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति

जनपद मुजफ्फरनगर के कांग्रेस जनों की एक आवश्यक बैठक मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेंट पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर के संयोजन में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीबी गर्ग व संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल सतीश शर्मा ने किया। बैठक में 4 सितंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने विचार-विमर्श किया।
बैठक में मुख्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश व पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि 4 सितंबर को होने वाली दिल्ली महारैली में जनपद मुजफ्फरनगर से भारी संख्या में कांग्रेस जन मुजफ्फरनगर से सुबह 6:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस मौके पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर व चरथावल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पति अरशद राणा ने संयुक्त रूप से कहा के रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल महारैली ऐतिहासिक होगी। यह महारैली भाजपा के ताबूत में आखरी कील साबित होगी।
वक्ताओं का कहना था कि आज की कांग्रेस जनों की बैठक ने यह साबित कर दिखाया की जनपद मुजफ्फरनगर में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक कुमार न बुढ़ाना से तिरंगा पद यात्रा करने वाले डॉक्टर जावेद उस्मानी, डॉक्टर गफूर,अयाजउद्दीन सिद्दीकी व उनके साथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर सभी कांग्रेस जनों ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की माताजी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजीव त्यागी, जिला महासचिव प्रहलाद राणा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश खारी,एडवोकेट पीसीसी सदस्य ममनून अंसारी एडवोकेट, पूर्व जिला महामंत्री रविंद्र बालियान,पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल मोहम्मद फिरोज, पूर्व प्रदेश महासचिव ठाकुर निर्भय सिंह, पूर्व सेवादल अध्यक्ष विनोद धीमान, सतीश शेरावत पूर्व जिला उपाध्यक्ष, गोपाल शर्मा, ठाकुर धामी सिंह सॉम रंग जय मजदूर नरेश भारती अफसाना अंसारी मास्टर महेश विश्वकर्मा रिहाना बेगम सद्दाम खान समीर मलिक सोनू मलिक रईस मलिक शैलेंद्र बाल्मीकि, सलीम कुरेशी बघरा,अफजाल अंसारी अनवार अनवर अंसारी सुलेमान प्रधान दिलशाद त्यागी नरेश चौहान प्रवीन पुंडीर आमिर वासिफ शमीम सैफी अक्षित गुप्ता नफीस मलिक डॉ डीके वर्मा सईद अहमद राजकुमार चौधरी हाजी इनाम खलील अहमद, राणा नवनीत सिंगल अमन सिंगल ठाकुर प्रभात सिंह ठाकुर, भूप सिंह,शाह अब्दुल्ला राणा, सुल्तान राणा,निषाद इमरान मोहम्मद अहमद शकील अहमद योगेश शर्मा सोहेल खान हाजी इमरान सुजरू हाजी खलील याकूब, नफीस सिद्दीकी, राशिद खालिद सरवट, इलियास, जहांगीर शहजाद अफजल शमशाद जाबिर आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे,