ब्रेकिंग न्यूज
गंगा स्नान करके लौटते श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत- कई जख्मी

घायलों को पुरकाजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया
हरिद्वार गंगा स्नान से लौटते समय कार का संतुलन खराब होने से पलटी



मुजफ्फरनगर। रविवार देर शाम के समय पुरकाजी बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही कार में सवार आठ महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पुरकाजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला तथा एक बच्चे को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दिल्ली निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी तथा बच्ची रिश्तेदार मृत्युंजय तथा उसकी पत्नी आरती व तीन बच्चे और सास मीरा को वैगनआर कार में लेकर हरिद्वार गंगा स्नान को गया था आज शाम वह परिवार समेत कार में सवार होकर दिल्ली के लिए जा रहा था जब कार सवार फलौदा बाईपास पर पहुंचे तो कार का संतुलन अचानक से खराब हो गया और कार नीचे खाई में जाकर पलट गई कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट नितिन कुमार संजीव कुमार तुरंत ही मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर पुरकाजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक महिला को उठाकर जिला अस्पताल भिजवाया। घटना में मीरा उम्र 65 वर्ष, अमित कुमार, आरती, मृत्युंजय, आयुषी, शंभवी, मनीषा, अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक मीरा व शंभवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने खाई में पड़ी हुई वैगन आर कार को बमुश्किल किसी प्रकार बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरिद्वार की ओर से आ रही वैगनआर कार जब फलौदा बाईपास के निकट पहुंची तो अचानक कार का संतुलन खराब हो गया और स्पीड अधिक होने के कारण कार ने हाईवे पर कहीं पलटी खाए। और उसके बाद खाई में जाकर गिर गई। हादसे में घायल हुए चार मासूम बच्चे भी चोट लगने के कारण रोते बिलखते हुए नजर आये। हादसे के वक्त दिल्ली हरिद्वार रोड पर आने जाने वाले वाहनों की दूर तक लंबी कतार लग गई जिसको पुलिस ने बमुश्किल किसी प्रकार से निकलवाया।