UP के हेल्थ डिपार्टमेंट में बदलाव की बयार: अब एप के जरिए ऑनलाइन लगाएंगे हाजिरी CHO
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से हुई शुरुआत
अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम पर करना होगा पंच
मेरठ । दूर दराज के क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मी समय से ड्यूटी पर पहुंचे, इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए एप तैयार करवाया है। स्वास्थ्य कर्मियों को इस एप के जरिए ही हाजिरी लगानी होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने बताया शासन के निर्देश पर एप के जरिए सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की हाजिरी लगनी शुरू हुई है। बाद में अन्य कर्मचारियों/अधिकारियों को भी एप के जरिए ही हाजिरी लगानी होगी।
सीएमओ ने बताया जनपद में फिलहाल 201 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात हैं। सभी को निर्देश जारी किया गया है कि रोजाना सेंटर पर समय से पहुंचकर एप के जरिए अपनी हाजिरी लगाएं। एप डाउनलोड करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को लिंक दिया गया है। एप में सीएचओ की तैनाती के हिसाब से लोकेशन फीड है। संबंधित सेंटर पर केवल सौ मीटर की परिधि में रहने पर ही मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके हाजिरी लगाएगा।
सीएमओ ने कहा दूर दराज के क्षेत्रों में खोले गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लाभार्थियों को नजदीकी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला स्तरीय चिकित्सालयों और यहां तक कि लखनऊ में बैठे विशेषज्ञों से सीधे जोड़ने का जरिया बन रहे हैं। सीएचओ के जरिए ही वीडियो कॉल पर यह कार्य किया जाना है। इससे जहां एक ओर दूर दराज के क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, वहीं जिला स्तरीय चिकित्सालयों में होने वाली भीड़ में भी कमी आएगी और समय रहते चिकित्सकीय परामर्श मिलने से कोई भी रोग गंभीर होने से पहले ही उपचारित हो सकेगा।
सीएमओ स्वयं और अपने अधीनस्थों की टीम भेजकर लगातार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करा रहे हैं। सीएमओ ने बताया निरीक्षण के लिए केंद्र पर जाने से कई जानकारी एक साथ मिल जाती हैं। लाभार्थियों से बात करके यह पता लगाने का प्रयास किया जाता है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं है।