राजनीति

सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधि मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे: जयंत 

फरीद अंसारी

जानसठ। राज्यसभा सदस्य और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम और देश को कमजोर करने का काम ही इस सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधि जनता को मुद्दों से भटकाने का काम करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के हर घर परिवार ने कभी ना कभी हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बनाने का काम किया है। हमारे दल को सींचने का काम किया है, ताकत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत बारीकी से चुनाव को देख रहे हैं और राजनीति को समझते हो इसलिए मैं कोई नई बात नहीं कहने आया हूं। सब मुद्दे, सब बात आप जानते हैं और समझते हैं। कहा कि हमारी जनता बहुत भोली है इसलिए कार्यकर्ताओं को उनके दरवाजे खटखटाने पड़ेंगे क्योंकि जो लोग जिम्मेदारी के पद पर आपने आज बिठाएं हैं वह सवालों का जवाब नहीं देना चाहते। आप उनसे अपने मुद्दों की बात करने की कोशिश करेंगे वह पता नहीं कहां से हवाई मुद्दा लेकर आ जाएंगे कि आपका ध्यान भटका देंगे। उन्होंने कहा कि जनता को पता नहीं चल पाता कि हमने किस बात पर इन लोगों को वोट दी थी। *चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों,मजदूरों और देश के साथ धोखा करने का काम किया है, सिवाय पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के कोई और काम सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब यहां योगी जी आए और उन्होंने गर्मी निकालने की बात कही तो आपने करारा जवाब दिया। इस बार उपचुनाव में फिर से भाजपा को करारा जवाब देने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से प्रत्येक जिले में सेना भर्ती केंद्र स्थापित करने की मांग की और कहा कि इससे गरीब किसानों मजदूरों के बच्चों को बहुत राहत मिलेगी। खतौली विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर चौधरी जयंत सिंह तिसंग में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सभा की अध्यक्षता राज्य पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य ब्रजराज सैनी तथा संचालन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद गुर्जर रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने संयुक्त रूप से किया। एडवोकेट संजीव चौधरी, चौधरी सुशील पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, हसनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा, सरधना विधायक अतुल प्रधान, और इस रालोद नेता सुनील रोहटा, सरदार मेजर सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान, राष्ट्रीय सचिव ब्रह्मा सिंह बालियान, सपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, खतौली विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्यामलाल बच्ची सैनी, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व विधायक मदन भैया, बुढ़ाना के पूर्व प्रमुख विनोद मलिक, पूर्व प्रत्याशी शिवांक सैनी भी सभा को संबोधित किया। जनसभा में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग सम्मिलित हुए।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button