खतौली उपचुनाव: जयंत ने टिकट काटा तो अभिषेक चौधरी ने थामा भाजपा का दामन
तीसरी बार कटा टिकट, समर्थको से विचार के बाद लिया निर्णय
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने अपने लखनऊ आवास पर लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर व उनके पिता बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त बाबू बलबीर सिंह को उनके समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी का पट्का पहनाकर अभिषेक चौधरी गुर्जर का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि अभिषेक चौधरी के भाजपा में सम्मिलित होने से पार्टी मजबूत होगी।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व भाजपा की अंत्योदय व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचार धारा से प्रभावित होकर अभिषेक चौधरी के बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर उपस्थित रहे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अभिषेक चौधरी ने कहा कि लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी जमीनी हकीकत से कट चुके हैं वे लगातार पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीब कल्याण के काम कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पार्टी की नीति व सिद्धान्तों के अनुसार कार्य करते हुए भाजपा के एक सिपाही के रूप में काम करूंगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के यशस्वी नेतृत्व व @BJP4India की नीतियों से प्रभावित राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक चौधरी गुर्जर जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। pic.twitter.com/xvdHhpxm1G
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 15, 2022
राष्ट्रीय लोकदल से टिकट नहीं मिलने से आहत होकर पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने सोशल मीडिया ने वीडियो संदेश में कहा था कि टिकट न मिलने से आहत हूं और निराश हूं। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। मैंने अपना निर्णय लेने के लिए 15 नवंबर को खतौली में जिम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जैसे मेरे समर्थक राय देंगे, मैं वैसा ही निर्णय भी करूंगा। जिसके बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया।