सूबे के डिप्टी सीएम ने कहा: कोई मुद्दा नही, सरकार को बदनाम करने में लगा है विपक्ष

खतौली में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा मे पहुचें डिप्टी सीएम
गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में हुई नामांकन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासन में देश और प्रदेश का गौरव लौटा है। पूर्ववर्ती सरकारों में देश की भ्रष्टाचार और प्रदेश की पहचान गुंडा, माफिया थी, मगर अब न्याय और विकास उत्तर प्रदेश की पहचान बन गया है। योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चल रही है, उन्होंने कहा विपक्ष के पास चुनाव में आने का कोई मुद्दा नही है, सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है, इस दौरान डिप्टी सीएम का भंगेला बाईपास से खतौली तक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाये पहनाकर जोरदार स्वागत किया है।
गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक खतौली में जीटी रोड पर स्थित आर्यन वेंकट हाल में भाजपा प्रतियाशी राजकुमारी सैनी की नामंकन सभा को संबोधित करने पहुचें, जहा डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार में खुशहाली का जीवन जी रही है, अब लोगों का ना तो गुंडों का ख़ौफ़ है, ना माफियाओं का जनता को पता है, योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम किया है, उन्होंने कहा कि पूर्वती की सरकारों में थानों तहसीलों में गुंडे माफिया बैठकर जनता को धमकाते थे, मगर अब सरकार ने सब गुंडों का इलाज कर दिया है, डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है, उल्टी सीधी बयानबाजी कर सरकार को बदनाम कर रही है, उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान लगाया जा रहा है, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग प्रदेश छोड़कर चले गए हैं, किसानों को सम्मान निधि और नारी सशक्तिकरण के साथ उनका सम्मान, सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। जिस कारण भारत का विश्व में मस्तिष्क नीचा रहता था, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास होने के साथ भ्रष्टाचार भी समाप्त हुआ है।
भाजपा सरकार सर्वे समाज का नारा सबका साथ सबका विकास के साथ बिना भेदभाव के कार्य कर रही है, डिप्टी सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश का गौरव लौटाया आज विश्व भारत की प्रतिभा और विकास का लोहा मानता है। देश में किसानों को सम्मान निधि और गरीबों के उत्थान का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडाराज कायम था, मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगठित माफिया व गुंडा तत्वों की कमर तोड़कर प्रदेश का गौरव लौटाया है। भाजपा शासन में कानून तोड़ने वालों को प्रदेश की पुलिस त्वरित सजा देने का काम कर रही है। वही विकास कार्यों में भी भरपूर काम किया जा रहा है।
खतौली विधानसभा सीट का उपचुनाव यहां के सम्मान का चुनाव है, जो जनपद वासी अच्छी तरह जानते हैं, वह भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से जिताने का काम करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रालोद छोड़कर आये गुज्जर नेता अभिषेक चौधरी का गर्म जोशी के साथ पार्टी में अभिवादन किया, सभा को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
डिप्टी सीएम स्वागत करने वालो में खतौली मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, मदन छाबड़ा, उमेश कुमार, गुरुदत्त अरोरा, ऋषभ जैन अरिहंत, रजत जैन, सुधीश पुंडीर, विकास कौशिक, देवेश शर्मा, राकेश प्रजापति, मोहित जैन, कवर सैन जैन, राजू भुर्जी, श्याम रहेजा, डीके जैन, अनुज सहरावत, अमित त्यागी, पंकज भटनागर, नरेंद्र जैन गुल्लू, अंकित जैन आदि मौजूद रहे।