कांग्रेसियों ने हर्षोल्लास से मनाई आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती

मुजफ्फरनगर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा जिलाध्यक्ष पं . सुबोध शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर भारत रत्न, आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती बहुत हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। जिसमें सभी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जन्म जयंती को मनाया तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष पं. सुबोध शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के देश को दिए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इंदिरा गांधी ने तत्कालीन पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से बंगलादेश में छोटी बच्चियों, माताओं बहनों पर हो रहे अत्याचार से आहत होकर सेना प्रमुख को आदेश दिया कि इन बहनों, बच्चियों की आजादी के लिए जो उचित है वह करें जिसके परिणामस्वरूप ही पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश को पाकिस्तान की बर्बरता से मुक्त कराया। जिसमें पाकिस्तान के 94हजार सैनिकों को भी बंधक बना लिया गया था। जिस घटना से प्रेरित होकर तत्कालीन सांसद अटल बिहारी वाजपेई ने भरी संसद में इंदिरा गांधी को चंडी और दुर्गा का स्वरूप बताकर संबोधित किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं. सुबोध शर्मा और संचालन कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ़ द्वारा किया गया। विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा के अतिरिक्त महफूज राणा,कमल मित्तल, रिजवान सिद्दीकी,सगीर मलिक,पं प्रहलाद कौशिक, मुकुल शर्मा आदि ने अपने विचारों से अवगत कराया। समारोह में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी, महफूज राणा,युगल किशोर भारती, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ़,धीरज महेश्वरी, देवेन्द्र कश्यप,कमल मित्तल, कफील अनवर, मुकुल शर्मा,सगीर मलिक,रिजवान सिद्दीकी,पं प्रहलाद कौशिक,अजीम सिद्दीकी, इंजीनियर सद्दाम सिद्दीकी,शारिक खान,मौ वाहिद,मौ साजिद,नफीस, अहसान अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।