राजनीति

गठबंधन के मदन भैया बने खतौली विधायक,भाजपा की राजकुमारी सैनी को दी 22165 मतों से मात

खतौली विधानसभा उपचुनावः

-पहले राउंड से ही बढ़त लेकर चले थे मदन भैया
-भाजपा खेमे में मायूसी, गठबंधन में खुशी की लहर
मुजफ्फरनगर।

खतौली विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराकर जीत हासिल कर ली है। अब मदन भैया खतौली के विधायक होंगे। मदन भैया ने मतगणना में पहले राउंड से जो बढ़त ली थी, वह उनकी जीत के बाद ही जाकर समाप्त हुई। मदन भैया की जीत से गठबंधन खेमे में खुशी का माहौल है, जबकि भाजपा खेमे में मायूसी छायी हुई है।
बता दें कि पांच दिसम्बर को खतौली विधानसभा के लिए उपचुनाव की मतगणना गुरूवार को नवीन मंडी स्थल में की गयी थी। पहले राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने 3803 मत प्राप्त किये थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 2416 वोट प्राप्त हुए थे। पहले राउंड में ही गठबंधन प्रत्याशी ने 1387 मतों की बढ़त ले ली थी। दूसरे राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4085 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी केवल 1442 मत ही प्राप्त कर पायी थी। तीसरे राउंड में 3211 मत गठबंधन प्रत्याशी को प्राप्त हुए, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने 2358 मत प्राप्त किये। चैथे राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4296 मत मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी को 3154 मत प्राप्त हुए हैं। पांचवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 3922 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 2100 मत मिले। छठे राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4007 मत तथा भाजपा प्रत्याशी को 2998 मत मिले हैं। सातवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 3140 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने 3512 मत प्राप्त किये। आठवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने 2888 मत तथा भाजपा प्रत्याशी ने 3679 मत प्राप्त किये। नौवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने 3561 मत तथा भाजपा प्रत्याशी ने 2722 मत प्राप्त किये। दसवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने 3811 मत तथा भाजपा प्रत्याशी ने 2418 मत प्राप्त किये। 12वें राउंड में गठबंधन को 3802 तथा भाजपा को 2921 मत मिले। 13वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 3139 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 3871 मत मिले। 14 राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 3275 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 4875 मत मिले। 15वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4283 मत मिले, जबकि भाजपा को 2342 मत मिले। 16 राउंड में गठबंधन प्रत्याशी 3412 व भाजपा को 3813 मत मिले। 17वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 2503 व भाजपा को 2639 मत मिले। 18वें राउंड में गठबंधन को 4206 व भाजपा को 1944 मत मिले। 19वें राउंड में गठबंधन को 3368 व भाजपा को 3351 मत मिले। 20वे राउंड में गठबंधन को 2557 व भाजपा को 2892 मत मिले। 21वें राउंड में गठबंधन को 3174 व भाजपा को 2838 मत मिले। 22वे राउंड में गठबंधन को 2782 व भाजपा को 3817 मत मिले। 23वें राउंड में गठबंधन को 4155 व भाजपा को 2902 मत मिले। 24वें राउंड में गठबंधन को 5256 व भाजपा को 1966 मत मिले। 25वें राउंड में गठबंधन को 3853 व भाजपा को 3002 मत मिले। 26वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 5639 व भाजपा प्रत्याशी को 1415 मत मिले। 27वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 1101 व भाजपा प्रत्याशी को 990 मत मिले। अन्तिम राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी ने लगभग 22165 मतों से यह चुनाव जीत लिया।


पहले राउंड से ही रही गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त

गुरूवार को जब मतगणना शुरू हुई, तो गठबंधन प्रत्याशी ने पहले राउंड से ही बढ़त हासिल कर ली थी और 27 राउंड तक यह बढ़त लगतार बढ़ती ही गयी। बीच-बीच में भाजपा प्रत्याशी ने ज्यादा मत हासिल कर गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त को कम किया, परन्तु जैसे-जैसे मतगणना अपने अन्तिम दौर में पहुंची, तो गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त और अधिक होती गयी और अंत में गठबंधन ने यह चुनाव जीतकर खतौली विधायक बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

खतौली सीट पर नहीं बनी महिला विधायक
खतौली विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि इस विधानसभा सीट पर कभी भी कोई महिला विधायक नहीं बनी है। इस बार भाजपा से राजकुमारी सैनी का टिकट होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद इस बार इस विधानसभा सीट से महिला विधायक चुनकर विधानसभा पहुंच पाये, परन्तु अपने इतिहास को बरकरार रखते हुए यहां के मतदाताओं ने एक बार फिर महिला को नकार दिया और अपने लिए पुरूष विधायक चुना है।

मदन भैय्या की जीत पर सपा कार्यालय पर जश्न

रालोद सपा गठबंधन की बड़ी जीत के रूप में मदन भैय्या की सफलता से सपा कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया गया।
सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सुबह से ही संभावित जीत के प्रति आश्वस्त सपा नेता कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे थे गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या की लगातार बढ़त से उत्साहित कार्यक्रताओं का जमावडा लगातार बढ़ता गया।
सपा कार्यालय पर मौजूद जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,साजिद हसन,सलीम मलिक, सचिन अग्रवाल,शलभ गुप्ता एडवोकेट, सत्यवीर त्यागी,प्रवीण मलिक,असद पाशा,डॉ इसरार अल्वी,डॉ नुर हसन सलमानी,खतौली चेयरमैन पुत्र काज़ी नबील अहमद,जावेद सोल्जर, इमलाक प्रधान, इरशाद चौहान,फिरोज अंसारी,शमशेर मलिक, शिवम त्यागी,सलमान त्यागी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या व डिम्पल यादव की रिकार्ड मतों से जीत पर “अखिलेश यादव जिंदाबाद” “जयंत चौधरी जिंदाबाद” “चन्द्रशेखर रावण जिंदाबाद” के नारों के साथ जीत की खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे वही युवा कार्यकर्ताओ ने ढोल की थाप पर डांस कर पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की विनाशकारी नीतियों व लोकतंत्र से खिलवाड़ पर जनता में भारी गुस्सा है इसलिये ही जनता ने मैनपुरी व खतौली में गठबंधन को रिकार्ड मतों से जिताकर भाजपा के प्रति अपने गुस्से का इज़हार किया है उन्होंने कहा कि रामपुर में भाजपा की जीत नही बल्कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button