राज्य

फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन ने जमीयत यूथ क्लब टीम को किया गया सम्मानित

नेशनल जंबूरी प्रतियोगिता में जमीयत यूथ क्लब ने 17 में से 9 पुरस्कार जीते
– जमीयत यूथ क्लब की 183 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, तीन पुरस्कार गाइड्स के नाम हुए दर्ज

– फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशंस के अध्यक्ष आशु चौधरी ने बधाई दी
नई दिल्ली। पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड जंबोरी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए जमीयत यूथ क्लब ने 17 में से 9 पुरस्कार हासिल किए। इनमें से तीन पुरस्कार जमीयत यूथ क्लब गाइड्स लड़कियों ने हासिल किए जिनका हौसला और प्रदर्शन लड़कों से कम नहीं था। जमीयत यूथ क्लब के सामने कई राज्य पीछे रह गए।
ज्ञात रहे कि इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों सहित सार्क देशों के 37 हजार से अधिक स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया । यह स्काउट्स और गाइड्स का राष्ट्रीय स्तर का बड़ा जमावड़ा होता है जो 4 वर्षों में एक बार या विशेष अवसर पर आयोजित होता है। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों के युवाओं के साथ बातचीत करने का अवसर प्राप्त होता है। इसमें युवा रीति-रिवाजों, हस्तशिल्प, धार्मिक अनुष्ठानों और संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हैं।

जमीयत यूथ क्लब के युवाओं की उत्कृष्ट सफलता पर फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशंस के अध्यक्ष आशु चौधरी, ने कहा कि अंतिम लक्ष्य पुरस्कार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि अपने आपको पहचान कर स्वयं को कारगर बनाना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नौजवान आगे बढेंगे और दुनिया में अपना स्थान हासिल करेंगे।
इस बार इस विशेष प्रतियोगिता में जामिया यूथ क्लब की 183 सदस्यीय टीम ने इसके सचिव कारी अहमद अब्दुल्ला रसूल पुरी, मास्टर हिदायतुल्ला, मौलाना वासिफ व वाज अमन के नेतृत्व में 45 गाइड (लड़कियां) व 99 स्काउट ने भाग लिया. काफिले में पांच गाइडर्स और दस स्काउट मास्टर्स शामिल थे। उनके अलावा जमीयत चिल्ड्रन विलेज अंजार के तीन युवक भी जमावड़े में शामिल हुए।बनारस और आसपास के इलाकों से टीम का नेतृत्व जमीयत यूथ क्लब के कार्यवाहक श्री रिजवान अहमद, मौलाना अम्मार यासिर, मौलाना असलम बडेड ने किया।। उनके अलावा जमीयत चिल्ड्रन विलेज अंजार के तीन युवक भी जंबूरी में शामिल हुए।

जमीयत यूथ क्लब के नौजवानों ने 7 जनवरी को एक लाख की भीड़ के सामने अपना कार्यक्रम पेश किया।
फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशंस के महासचिव कारी साबिर साहब ने कहा नौजवानों ने वहां कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो हर तरफ तालियां बज उठीं। युवाओं ने वहां जिस साहस के साथ प्रदर्शन किया है, हमें आशा है कि वे इसी उत्साह के साथ आगे बढेंगे।
इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जमीयत यूथ क्लब के सभी काउंसलर और स्काउट मास्टर ने भरपूर कोशिश और मेहनत की जिसमें जनाब मौलाना वासिफ साहब मौलाना तालिब साहब आसिफ नुरुल बशर फुरकान औरंगजे शिबली वाज अमन सलीम त्यागी रिफाकत नसीरुद्दीन खालिद दानिश जुनैद कामिल घनश्याम और जमीयत यूथ क्लब के तमाम जिलों के तमाम जिम्मेदार हजरात ने मिलकर कोशिश की अल्लाह तबारक व ताला हमारी इस मेहनत को कामयाब व मंजूर फरमाए और कुबूल फरमाए
मास्टर हिदायतुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि 17 प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम और मार्च पास्ट, झांकी, पायनियरिंग, एडवेंचर, नाइट हाइड जैसे प्रतियोगी कार्यक्रम हुए। इसमें कई राज्य हमसे पीछे रह गए। जमीयत यूथ क्लब के 40 युवाओं ने नाइट हाईड में पांच किलोमीटर तक जंगल में रात के अंधेरे में सफर किया जो बहुत ही जोखिम भरी कला है।
नेशनल जंबूरी प्रतियोगिता से वापस लौटी जमीयत यूथ क्लब बागपत की टीम का बड़ौत में फेडरेशन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे फेडरेशन अध्यक्ष आशु चौधरी, महासचिव कारी साबिर साहब, शह कोषाध्यक्ष इरफान चौधरी, फेडरेशन कार्यकारिणी सदस्य, मौलाना शहजाद चौधरी, युसूफ चौधरी, साजिद चौधरी, कारी उम्मेद राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व शांति मानव एकता मंच , आबिद चौधरी, कारी अब्दुल वाजिद चौधरी, हाफिज लियाकत, आदि मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button