अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान ने शादी क़े 2 साल बाद पति से लिया तलाक

अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान का तलाक: निजी जीवन में बड़ा फैसला
UP क़े मुज़फ्फरनगर की रहने वाली भारत की मशहूर अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान ने अपने वैवाहिक जीवन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक ले लिया है। इस खबर की पुष्टि खुद दिव्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है।
शादी हुई थी 2023 में..
दिव्या ने 21 फरवरी 2023 को मेरठ निवासी जिम ट्रेनर सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी। ये रिश्ता करीब डेढ़ साल ही चल सका। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और फैंस ने उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएं दी थीं।
इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक संदेश..
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा..
> “मैंने हाल ही में अपने पति से तलाक लेने का फैसला लिया है। यह मेरे जीवन के सबसे कठिन अध्यायों में से एक रहा। मैंने बहुत सोच-समझकर ये निर्णय लिया है और उम्मीद करती हूं कि मेरे फैंस मेरी इस निजी लड़ाई में मेरा साथ देंगे।”
तलाक की वजह?
हालांकि, दिव्या ने अपने पोस्ट में तलाक की वजह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था, जो अंततः इस फैसले में बदल गया।
एक प्रेरणादायक खिलाड़ी…
दिव्या काकरान देश की जानी-मानी महिला पहलवान हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का नाम रोशन किया है। निजी जीवन की मुश्किलों के बावजूद वे अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।
फिलहाल दिव्या अपनी तैयारी में लगी हुई हैं और तलाक के बाद भी उन्होंने रेसलिंग को लेकर कोई ब्रेक नहीं लिया है।
उनका ये साहस और स्पष्टता एक प्रेरणा है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो निजी संघर्षों के बीच भी अपने प्रोफेशन को प्राथमिकता देती हैं।