राजनीति

मुजफ्फरनगर में भाजपा के टिकट के लिए मारामारी, उठी मांग: पैराशूट को न मिले सिंबल

मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही काउंड डाउन शुरू हो गया है। किसी भी दल द्वारा अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है, जिसके चलते दावेदारों में टिकट पाने की होड़ लग गयी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही दावेदारों ने टिकट पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नगरपालिका मुजफ्फरनगर, खतौली व आठों नगर पंचातयों में सबसे ज्यादा दावेदारी भाजपा से टिकट पाने की है, जिसके चलते दावेदारों द्वारा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव के यहां आवेदन के साथ ही हाजरी लगायी जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चाओं में मुजफ्फरनगर नगरपालिका है, क्योंकि इस नगरपालिका सीट पर टिकट का आवंटन एक टेढ़ी खीर हो रहा है। जातीय आंकड़ों को ध्यान में रखकर ही इस सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही मुजफ्फरनगर में चुनाव लड़ने के दावेदारों में सक्रियता एकदम से बढ़ गयी है। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान से उनके आवास एटूजेड कालोनी में मिला, जिसमें प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय मंत्री से आगामी नगर पालिका चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता के ही चयन का आग्रह किया। वहीं किसी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से टिकट मांगा। मुजफ्फरनगर नगर पालिका पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि भाजपा समर्थकों का मानना है कि इस सीट पर जिस किसी को भी भाजपा का सिम्बल मिल जायेगा, उसकी जीत निश्चित है। इस सीट पर कुछ ने खुलकर आवेदन किया है, तो कुछ पर्दे के पीछे से अपना जुगाड़ लगा रहे हैं। हालांकि अभी भाजपा हाईकमान द्वारा यह स्पष्ट नहीं है कि किसी पर दांव लगाया जायेगा,परन्तु नगर के कई नामचीन नाम चर्चाओं में है, जिनका टिकट होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस सीट पर जातीय आंकड़ों को देखकर ही टिकट की घोषणा किये जाने की बात की जा रही है। सूत्रों की मानें, तो इस बार नगर का ब्राह्मण समाज किसी ब्राह्मण को टिकट दिलाये जाने के लिए अड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि यदि इस बार किसी ब्राह्मण को टिकट न हुआ, तो ब्राह्मण वोट भाजपा के पाले से खिसक जायेगा, दूसरी ओर वैश्य भी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस बार मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीट पर किसी वैश्य को ही टिकट मिलेगा, क्योंकि इस सीट पर वैश्य मतदाताओं का वर्चस्व है और वैश्य ही इस सीट पर जीतते आये हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा किस पर अपना दांव लगायेगी।

केन्द्रीय मंत्री से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल, पार्टी कार्यकर्ता को ही टिकट दिये जाने की मांग
मुजफ्फरनगरः

निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से उनके आवास पर मिला और मांग की कि निकाय चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही प्रत्याशी बनाया जाये। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि वह पार्टी प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत झोंक देंगे।
केन्द्रीय मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, सहकारी बैक चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव गर्ग, पूर्व नगराध्यक्ष जगदीश पांचाल, पूर्व नगराध्यक्ष डा. देशबंधु तोमर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व सभासद मितिका गर्ग, पूर्व जिला महामंत्री जितेंद्र कुछल, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा व रोहताश पाल, पूर्व सभासद राजबीर पाल, पिछडा मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री विजय प्रजापति, हनुमंत मण्ड़ल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वीणा त्यागी, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवाली मित्तल, सदस्य श्रीमती सीमा सैनी, पूर्व सभासद योगेश मित्तल, अनिल त्यागी, मोहित मलिक, प्रशांत बालियान, पवन अरोरा, विवेक चुघ, डॉ. प्रदीप वाल्मीकि, कपिल पाहुजा, अशोक वर्मा, पंकज जौहरी, सुभाष खोटियां, कवरपाल वर्मा, हनुमत मण्डल महामंत्री संजय मित्तल, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, मंत्री अखिलेश शर्मा, डा. अनुज पचासिया, उपाध्यक्ष शिवकुमार त्यागी, मंत्री आशुतोष वर्मा, हनुमंत मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष निकुंज सिंघल, प्रभारी अमन जैन, मंत्री अनुराग शर्मा, मिडिया प्रभारी नवीन गोयल, उपाध्यक्ष शलभ गर्ग, विशाल वर्मा, निशांत भटनागर, अभिषेक गोयल, अनुज सैनी, सुशील प्रजापति, लोकेश पांचाल, मयंक गर्ग, रजत गर्ग, बादल वर्मा, मोहित गर्ग, उत्कर्ष गर्ग आदि लोग मौजूद रहे और इन सभी से किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को टिकट देने का ही आग्रह किया। पूर्व सभासद मितिका गर्ग ने मंत्री को टिकट के लिए अपना आवेदन भी दिया। पूर्व नगर अध्यक्ष श्री मोहन तायल ने भी पार्टी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को अपनी पत्नी बबिता तायल के टिकट के लिए आवेदन सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ संजय मित्तल,कमलकांत शर्मा, प्रमोद अग्रवाल,मनोज लेमन, रामपाल सेन, आनंद वर्मा, सभासद प्रशांत चैधरी, सभासद मोहित मलिक, पंकज महेश्वरी, निशांत भटनागर, अभिषेक गोयल, अनुज सैनी, अशोक सिंघल, कुलदीप मित्तल, सचिन गुप्ता, प्रदीप गोयल, रचित मोहन अग्रवाल, निकुंज सिंघल, कपिल मित्तल, बृजेश दीक्षित, नरेंद्र प्रजापति, विजय भारद्वाज और संदीप मित्तल आदि उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button