मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक ताकतें माहौल खराब करने में जुटी: हरेंद्र मलिक

SP के राष्ट्रीय महासचिव ने शिव चौक प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग उठाई
मोहर्रम के दौरान एक साजिश के तहत लगाये गये नारे, पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से संभाला मामला
मुजफ्फरनगर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जनपद में कुछ लोगों के द्वारा वर्तमान में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शिव चौक पर मोहर्रम के जुलूस के बीच ही कुछ लोगों के द्वारा घुसकर नारेबाजी करते हुए माहौल को बिगड़ने की साजिश की गयी ऐसे में पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने शिव चौक के इस प्रकरण के साथ ही रहमानिया मस्जिद खालापार के प्रकरण की भी जांच करने की मांग करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन को निष्पक्ष होना चाहिए ताकि सभी का विश्वास बन सके।
सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि विगत दिवस शिव चौक पर मौर्हरम के जूलूस के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही व्यवधान डालकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी सूझ-बूझ से ऐसे गभीर मामले को शान्त करा दिया। उन्होेने कहा कि प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि पिछले दिनों खालापार में रहमानिया मस्जिद के पास कुुछ राहगीरों ने अपने-अपने कपडे बिछाकर वहा नमाज अदा की। जिस पर पुलिस ने उन राहगीरों सहित इमाम के खिलाफ कार्यवाही की। प्रशासन इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराये तथा रास्ता रोकने पर जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करे।
उन्होंने यह भी कहा कि बुढाना में भाकियू कार्यकर्ता पिछले 59 दिन से बजाज शुगरमिल पर धरना दे रहे हैं। अब जाकर उन्हें 81 करोड रूपये का भुगतान मिल पाया है। जबकि किसानों का शुगर मिल पर 339 करोड़ रूपये बकाया है। किसानों को उनकी रकम का ब्याज मिलना चाहिए, तथा जिला प्रशासन बजाज शुगर मिल की सम्पत्ति को नीलाम कर उसके पैसे को किसानों मे बंटवाये।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि हम पुरजोर तरीके से शुकतीर्थ में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव द्वारा पिछडे वर्ग व अन्य समाज की बेटियों के लिए जो टिप्पणी की है, उसकी निन्दा करते हैं। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ऐसी कोई कार्यवाही ना करे। जिससे लोगों मे मनमुटाव पैदा हो या फिर सामाजिक और धार्मिक आधार पर वैमनस्य बढ़े।
सपा नेता सतेन्द्र सैनी व सपा नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र त्यागी बॉबी व श्यामलाल बच्ची सैनी ने भी योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बयान की निन्दा करते हए कहा कि उनको अपने गलत बयान के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए। प्रेसवार्ता मे वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा, पूर्व MLC प्रत्याशी गौरव जैन, सपा प्रवक्ता साजिद हसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमपाल भाटी, स. तरणजीत सिंह, विधायक पंकज मलिक के प्रतिनिधि सलीम मलिक आदि मौजूद रहे।