ब्रेकिंग न्यूज

घर-मज़हब छोड़कर प्रेमी संग रहने का फैसला लिया मुस्लिम लड़की ने.. परिवार ने भगवा लव ट्रेप का आरोप लगाया

UP के मुरादाबाद मे मुस्लिम युवती ने प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी। अपना परिवार छोड़कर थाने आई युवती ने हिंदू धर्म अपनाते अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया। निशा परवीन आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेने के बाद निशा सैनी बन गई। हालांकि परिवार के लोगो ने युवती को समझने का बहुत प्रयास किया। मगर वह अड़ी रही। परिवार ने भगवा लव ट्रेप का आरोप भी लगाया। मगर लड़की के बालिग़ होने कि वजह से पुलिस ने ही लड़की को उसके पति संग रवाना कर दिया।
अगवानपुर निवासी राजवीर सैनी मझोला सब्जी मंडी में सब्जी के आढ़ती हैं। सब्जी आढ़ती की पड़ोस में रहने वाली युवती निशा परवीन से दो साल पहले से नजदीकियां चल रही थी।धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया। दोनों ने एक साथ रहने के लिए जीने मरने की कसमें खा लीं। इस मामले की भनक मिलने पर परिवार के लोगों ने युवती को धर्म का वास्ता देकर सख्ती के साथ समझाने की कोशिश की। कुछ दिनों तक परिजनों की बात मानकर युवती शांत रही लेकिन प्रेमी युगल की आपस में बात होती थी। गत दिवस योजना के तहत प्रेमी युगल सिविल लाइंस थाने में पहुंच गया।युवती ने थानेदार को बताया कि वह बालिग है। वह पड़ोस में रहने वाले प्रेमी से शादी करना चाहती है लेकिन परिवार आड़े आ रहा है। परिवार से उसकी जान को खतरा है। अलग-अलग धर्म के प्रेमी युगल को देखते ही पुलिसकर्मी ठिठक गए। प्रेमी युगल के थाने पहुंचने की जानकारी सिविल लाइंस पुलिस ने परिजनों को दे दी। युवती के परिजनों ने थाने में आकर उसे समझाने की कोशिश की। कहा कि इस शादी से परिवार की इज्जत खराब हो जाएगी। अपने मजहब के लोग क्या कहेंगे। फिर भी युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी। उसने प्रेमी का साथ छोड़ने से साफ मना कर दिया। इस मामले में परिजनों के अलावा कस्बे के तमाम लोगों ने समझाने की घंटों कोशिश की। अंत में परिजन युवती को छोड़कर घर चले गए। लड़की के परिजन भगवा लव ट्रेप का आरोप लगा रहे है। वही लड़की ने अपनी मुहब्बत के लिए अपना घर – मज़हब कुर्बान करते हुए युवक संग रहने का फैसला सुना दिया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button