नरेश टिकैत बोले- किसानों ने अपना बड़ा नेता खो दिया

मुजफ्फरनगर से कमल मित्तल की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में बीकेयू ने
बुग्गी पर फ़ोटो रखकर छोटे चौधरी व रालोद के अध्यक्ष चौ.अजीत सिंह को याद किया। भाकियू सुप्रीमो चौ० नरेश टिकैत ने किसान भवन में श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चौ. अजीत सिंह किसानों के सच्चे हमदर्द थे।उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों को समर्पित कर दिया।उनका असमय किसान बिरादरी को छोड़कर जाना किसानों के लिए बहुत बड़ी हानि है ।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में अपना नेता खो दिया है। जब दिल्ली में किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया तब चौधरी अजित सिंह ने किसानों को बड़ा हौसला दिया। किसान आंदोलन में चौधरी अजित सिंह हमेशा हौसला अफजाई करते रहे। चौधरी साहब का जाना किसानों के लिए बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुकसान है। इस नुकसान का आकलन करना मुश्किल है।
चौ. टिकैत ने कहा कि चौधरी साहब का जीवन हमेशा किसानों एवं गांव के लोगों से जुड़ा रहा। उनकी विचारधारा गांव और गरीब की थीं। दिल्ली पहुंचने पर गांव के हर एक किसान को यह अहसास रहता था कि उनका एक घर दिल्ली में भी है। गांव से किसान दिल्ली पहुंचकर चौधरी साहब को हर बात बताते थे और चौधरी साहब भी उनकी बात बड़े ध्यान से सुनते थे। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व० देवीलाल या पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर या अराजनैतिक रूप से किसानों के लिए संघर्ष करने वाले स्व० चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और अब चौधरी अजित सिंह के जाने से तो मानों दिल्ली में किसानों का ठिकाना ही खत्म हो गया। इस अवसर पर भाकियू सुप्रीमो चौ नरेश टिकैत एवं किसानो ने स्व चौधरी अजीत सिंह को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर किसान चिंतक कमल मित्तल,अजय सिसौली ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश रालोद सचिव भगत सिंह , देवेंद्र मुखिया , रविन्द्र सिंह , वीरसेन मास्टर , वीरेंद्र सिंह , आसिफ सिद्दीकी आदि लोगो ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी ।