प्रॉपर्टी व अय्याशी क़े फेर में भाभी ने करा दी देवर की हत्या… प्रेमी सहित पकड़ी गई भाभी

उत्तराखंड में ज़िला हरिद्वार -सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… जहां भाभी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह के रूप में हुई है, जो खालाटीरा गांव का निवासी था।
🔍 हत्या की साजिश और कारण…
– आरोपी भाभी सोनी अपने पति राकेश के प्रॉपर्टी बेचकर हैदराबाद चले जाने के बाद गांव में रह रहे देवर नीटू की जमीन पर नजर रखे हुए थी।
– सोनी का प्रेम संबंध छोटू नामक युवक से था, जिसक़े साथ वह लिव इन में रहना चाहती थी।
– उसने नीटू को फोन कर बुलाया, और फिर छोटू व उसके साथी अकबर ने सुनसान जगह पर ले जाकर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
💰 हत्या के पीछे लालच…
– सोनी ने अपने प्रेमी को हत्या के लिए ₹5 लाख का लालच दिया था।
– हत्या के बाद वह गांव में बसकर प्रेमी के साथ रहने की योजना बना रही थी।
🚓 पुलिस कार्रवाई…
– 18 जुलाई को नीटू का शव सड़क किनारे मिला।
– 20 जुलाई को मृतक के भाई राकेश ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी।
– पुलिस ने सोनी, छोटू और अकबर को गिरफ्तार कर लिया ।
– हत्या में प्रयुक्त चापड़, बाइक और मोबाइल बरामद किए गए।
📌 सामाजिक संदर्भ
यह घटना हरिद्वार में एक सप्ताह में दूसरा प्रेम संबंध से जुड़ा हत्याकांड है। इससे पहले एक महिला ने अपने पति की हत्या कर प्रेमी के साथ भागने की कोशिश की थी।
#Haridwar #Uttrakhand