शिक्षक पात्रता परीक्षा क़े नाम पर शिक्षकों को सेवा से बाहर करने क़े फरमान पर नाराज़ हुई भाकियू

शैक्षिक प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की
मुज़फ्फरनगर। टीईटी परीक्षा से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा से बाहर करने के आदेश के खिलाफ शिक्षक प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। देश भर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से जुड़ी अधिसूचना और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि वर्ष 2010 से पूर्व कक्षा 1 से 8 तक नियुक्त सभी शिक्षकों को सेवा से बाहर करने के आदेश को रद्द किया जाए और उन्हें स्थाई सेवा का लाभ दिया जाए।
भाकियू शैक्षिक प्रकोष्ठ क़े वेस्ट यूपी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सीमली ने आरोप लगाया कि यह निर्णय राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (NCTE) की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन के विपरीत है। उस गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया था कि इससे पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाएगा। ऐसे में वर्तमान आदेश संवैधानिक अधिकारों का हनन है।
देश भर में टीईटी परीक्षा से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा से बाहर करने के आदेश के खिलाफ शिक्षक प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। देश भर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से जुड़ी अधिसूचना और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में… pic.twitter.com/S5SqX2RO41
— TRUE STORY's (@TrueStoryDelhi) September 8, 2025
BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष अमित तोमर और जिलाध्यक्ष रामरतन बालियान ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को जारी अधिसूचना संख्या 1385/2025 के तहत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश से लगभग 15 लाख शिक्षक प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि यह आदेश लाखों शिक्षकों और उनके परिवारों के जीवन पर संकट खड़ा कर रहा है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायेगा।
ज्ञापन में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर उचित निर्णय लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।
यह रहे मौजूद…
इस मौके पर पुरकाजी क़े शिक्षक नेता मनीष गोयल,मोहित बालियान, विवेक कुमार बुढाना, कैलाश चंद, अमित कुमार धीमान, धर्मेंद्र मलिक,लोकेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, अजब सिंह रामकुमार,दिनेश बालियान, डॉ. संजीव वर्मा, वैभव सिंगल, सुशील कुमार, राकेश पासी, बिरजू, संदीप कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार, कर्मवीर सिंह, पुष्पराज, बाल किशन, धीरेंद्र तोमर, संदीप तोमर,मेराज खालिद रिज़वी, खुशनुद अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, संजय राठी, मोतीलाल, उस्मान, क्षितिज नेगी, रितु बलियान, हरि मनीष, विवेक गोयल, रविंद्र कोठारी, कुलदीप यादव, पुष्पराज पवार, सपना चौधरी, पूजा शर्मा,रितु बालियान, मीनाक्षी रानी, सुमन लता, मोनिका, प्रियंका रानी,सुषमा देवी, प्रीति सिंह, निधि शर्मा,ज्योति रानी, किरण अरोड़ा, अनीता धीमान, चित्रलेखा, ममता, माधुरी, संध्या रानी, उषा रानी, संजय कुमार, मनीष गोयल, अखलाक अहमद, मूलराज शर्मा, जिलाध्यक्ष रामरतन बालियान, मूल भूषण शर्मा, देवराज मलिक, मोहित बालियान, साकिब निसार, पूजा शर्मा, रितु बालियान, नीलम तोमर, संगीता जावला, निशुतोष, पूजा एवं अन्य सैकड़ों अध्यापक-अध्यापिकाएं सम्मिलित हुए।