24 घंटे से लापता मासूम बच्चे की लाश काली नदी से मिली.. मचा कोहराम


— खेत पर पिता के साथ गया था चार वर्षीय रूहान, 24 घंटे बाद मिला शव

UP के ज़िला मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में बीते चौबीस घंटे से लापता चार वर्षीय मासूम रूहान का शव गुरुवार सुबह पीएसी के गोताखोरों ने काली नदी से बरामद किया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार, गांव नावला निवासी रिजवान बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपने माता-पिता के साथ खेतों में कृषि कार्य करने गया था।वह अपने छोटे बेटे करीब चार वर्षीय रूहान को भी साथ ले गया।खेत में पहुंचकर परिवारजन कार्य में व्यस्त हो गए, जबकि रूहान पास ही खेल रहा था। कुछ देर बाद जब उन्होंने रूहान को पास में नहीं देखा, तो उसकी तलाश शुरू की गई।
तलाशी के दौरान रूहान की चप्पल काली नदी के किनारे पड़ी मिली, जिससे उसके नदी में गिरने की आशंका गहराने लगी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नदी में उतरकर तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सूचना मिलने पर पीएसी के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और नाव के जरिए घंटों तलाशी अभियान चलाया गया।
लगातार प्रयासों के बावजूद बुधवार को बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका। आखिरकार गुरुवार सुबह घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे नदी की तलहटी में रूहान का शव मिला। शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
शाम के समय परिजनों ने मासूम रूहान के शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।




