स्नातक MLC चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा BKU का शैक्षिक प्रकोष्ठ.. मासिक बैठक में लिए गए कई निर्णय

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक संगठन के जिला कार्यालय मुज़फ्फरनगर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामरतन बालियान ने की। बैठक में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पदाधिकारी शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष रामरतन बालियान ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने ब्लॉकों से शिक्षकों की समस्याओं को एकत्र कर संबंधित विभागों तक पहुँचाएं, ताकि समय रहते उनका निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस दौरान पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लेखा अधिकारी बेसिक कार्यालय पहुँचा और लेखाधिकारी से मिलकर शिक्षकों के एरियर संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। लेखाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि लंबित मामलों का निस्तारण जल्द किया जाएगा।
बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) को लेकर भी चर्चा हुई। संगठन पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि सभी शिक्षक अपने स्नातक वोट अवश्य बनवाएं, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में जिला संरक्षक सुधीर पोरिया, जिला महामंत्री अमित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा क्षितिज नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ रविंद्र कोठारी, ब्लॉक अध्यक्ष सदर सपना चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष खतौली ओमपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना विवेक कुमार, जिला उपाध्यक्ष (महिला) पूनम पवार, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, प्रदेश कार्यालय प्रमुख विनेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक सहित सुजाता मित्रोलिया, अलका रानी, पूजा शर्मा, रितु बालियान, राजदीप चौधरी, मैराज खालिद रिज़वी, मनोज कुमार, योगेश कुमार, शिवम सैनी, शिवम शर्मा, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार और अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।




