BKU शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीर मंथन, समाधान की दिशा में ठोस पहल


मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की एक अहम बैठक केंद्रीय कार्यालय महावीर चौक पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामरतन बालियान ने की। इस दौरान जनपद मुज़फ्फरनगर के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विकास क्षेत्र में शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने के निर्देश दिए गए।
जिला अध्यक्ष रामरतन बालियान ने स्पष्ट किया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, वित्त एवं लेखा कार्यालय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित मामलों का त्वरित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करें और शिक्षकों की लंबित समस्याएं संकलित कर जिला महामंत्री अमित शर्मा को उपलब्ध कराएं।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि BKU शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा उठाई गई मांगों पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। MDM योजना के तहत फलों की धनराशि और भोजन माताओं का मानदेय उनके खातों में भेजा जा चुका है। चयन वेतनमान पर भी कार्यवाही तेज़ी से चल रही है।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने संगठन की सक्रियता की सराहना की और भरोसा जताया कि BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अब संभव हो पाएगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान, प्रदेश महासचिव मनीष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर, जिला उपाध्यक्ष कनिष्क वीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय राठी, संगठन मंत्री अमित बालियान, विवेक यादव, ओम दत्त गौतम, संजय गर्ग, रवि कुमार, शिवम सैनी, उस्मान अली, रियाजुद्दीन, वैभव सिंगल, क्षितिज नेगी, उमेश त्यागी, अक्षय सिंह, कृष्ण पाल सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।




