शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती निशा, एसएसपी ने किया सम्मानित

मुज़फ्फरनगर। जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी निशा चौधरी ने अपनी बेहतरीन निशानेबाजी से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। अंतरजनपदीय मेरठ जोन की आयोजित शूटिंग स्पोर्ट्स वार्षिक प्रतियोगिता में निशा चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिग बोर थ्री पी (महिला) वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदी का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोज़िशन और थ्री पोज़िशन 300 मीटर में व्यक्तिगत प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राइफल शूटिंग (पुरानी स्पर्धा) 100 गज में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इतना ही नहीं, 11वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित वार्षिक शूटिंग प्रतियोगिता में भी निशा चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोज़िशन में व्यक्तिगत तृतीय स्थान, टीम इवेंट में प्रथम स्थान और थ्री पोज़िशन 300 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने निशा चौधरी को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर एसएसपी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि निशा ने लगन और परिश्रम से पुलिस विभाग और जनपद दोनों का नाम ऊँचा किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी वे इसी तरह सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूएँगी।




